बहराइच: सांसद द्वारा सेना को चुनौती देने पर एसपी को दिया पत्र, मुकदमा दर्ज करने की मांग

बहराइच। कैसरगंज के सांसद ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर सेना को भी चुनौती दे दी। सांसद ने कहा कि सेना भी राज ठाकरे को अयोध्या नही ला सकती। इस पर महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज किए जाने की …
बहराइच। कैसरगंज के सांसद ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर सेना को भी चुनौती दे दी। सांसद ने कहा कि सेना भी राज ठाकरे को अयोध्या नही ला सकती। इस पर महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का कैसरगंज लोक सभा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह विरोध कर रहे हैं। वह राज ठाकरे से उत्तर भारतीयों के मामले में माफी की मांग कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते भाजपा सांसद गलत बयानबाजी भी करने लगे हैं।
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि पांच जून को राज ठाकरे को सेना भी अयोध्या नहीं ला सकती। सांसद ने सेना को भी खुली चुनौती दे दी। इसको देखते हुए महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को शिकायती पत्र भेजा है। साथ ही सांसद के विरुद्ध राज द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर: दोस्तों के संग घुमने गई युवती के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार एक फरार