बहराइच: अत्यधिक गुस्सा और आत्महत्या के विचार मानसिक रोगों की पहचान

बहराइच: अत्यधिक गुस्सा और आत्महत्या के विचार मानसिक रोगों की पहचान

बहराइच। महर्षि बालार्क चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह (10 से 16 अक्टूबर तक) के अंतर्गत संगोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों को मानसिक रोग के लक्षण, बचाव की जानकारी दी गई। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत महर्षि बालार्क चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग में मुख्य …

बहराइच। महर्षि बालार्क चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह (10 से 16 अक्टूबर तक) के अंतर्गत संगोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों को मानसिक रोग के लक्षण, बचाव की जानकारी दी गई। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत महर्षि बालार्क चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी. चौधरी की अध्यक्षता में संगोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मानसिक रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। यदि काम में मन ना लगे, मूड में तेजी से बदलाव आए तो आपको तुरंत मानो चिकित्सक से संपर्क करने की आवश्यकता है। डॉ विजित जायसवाल (मनोरोग विशेषज्ञ) के द्वारा मानसिक रोगों के लक्षणों (नींद ना आना, अत्याधिक गुस्सा आना, अवसाद, चिंता, आत्महत्या के विचार आना, मिर्गी, नशे की लत, सिजोफ्रेनिया, बाइपोलर डिसऑर्डर आदि) पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको अपनी जीवनशैली में सुधार करना चाहिए और सकारात्मक विचार रखना चाहिए।

डॉ. अमरदीप पटेल (सहायक आचार्य) ने तनावपूर्ण जिंदगी में खुद को तनाव रहित रखने की सलाह दी और साथ ही बताया मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए योग, एक्सरसाइज और अच्छा खानपान अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के एम.एण्ड ई. ऑफिसर मुकेश हंस ने बताया जिले पर 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला के बाद हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमे सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर डॉ. एमएम त्रिपाठी, डॉ. परितोष तिवारी (एनसीडी क्लीनिक नोडल), डॉ आनंद जायसवाल (जूनियर रेजिडेंट– मानसिक रोग विभाग), नीता, हॉस्पिटल प्रबंधक रिजवान, मानसिक रोग विभाग से राज कुमार महतो (साइकेट्रिक सोशल वर्कर), सीमा कुमारी (कम्युनिटी नर्स), विजय शुक्ला (वार्डबॉय), व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: खेत से घर आ रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

ताजा समाचार

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट
Maharashtra : नागपुर की एल्युमीनियम संयंत्र में धमाका, दूर तक दिखाई पड़ा धुआं, विस्फोट में सात घायल
IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच आज : घर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रूटचार्ट