बहराइच : बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बहराइच : बकाया भुगतान को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। चिलवरिया में स्थित शिम्भावली शुगर मिल में किसानों के गन्ना मूल्य का करोड़ों रूपया भुगतान बाकी है। लेकिन मिल संचालन बंद हुए कई माह बीत गए, इसके बाद भी किसानों को बकाया नहीं दिया जा रहा है। इस बात को लेकर सोमवार को किसानों का सब्र टूट गया। सभी ने मिल के …

बहराइच, अमृत विचार। चिलवरिया में स्थित शिम्भावली शुगर मिल में किसानों के गन्ना मूल्य का करोड़ों रूपया भुगतान बाकी है। लेकिन मिल संचालन बंद हुए कई माह बीत गए, इसके बाद भी किसानों को बकाया नहीं दिया जा रहा है। इस बात को लेकर सोमवार को किसानों का सब्र टूट गया। सभी ने मिल के सामने प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

चित्तौरा विकास खंड के चिलवरिया में स्थित शिम्भावली शुगर मिल गन्ना किसानों को बकाया भुगतान देने में काफी पीछे है। मिल में क्षेत्र के किसानों का करोड़ों रूपया बकाया है। इसके लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन मिल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे किसान नाराज हो गए। सोमवार को किसान चीनी मिल पहुंचे। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

इससे नाराज क्षेत्र के गन्ना किसान मन्नू सिंह, मनोज सिंह, रिंकू सिंह, महेश प्रताप और बजरंग सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट पहुंच गए। किसानों ने चीनीमील के महाप्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि चिलवरिया चीनी मिल के महाप्रबंधक पी एन सिंह जानबूझकर गरीब गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे किसानों को बुवाई के समय में खाद बीज खरीदने के लिए पैसा न होने से दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है।

किसानों ने जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र से बकाया भुगतान दिलाए जाने की मांग की। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो चिलवरिया चीनी मिल के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगें।

यह भी पढ़ें –किसानों से किया गया धोखा, गन्ना मूल्य भुगतान का दावा खोखला: शेखर दीक्षित