बदायूं: साड़ी के फंदे से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस
सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। एक प्रेमी युगल ने गले में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। इन दोनों के शव सहसवान क्षेत्र में दिल्ली हाईवे किनारे अली कबीर की ज्यारत के पास एक बाग में पेड़ से लटके मिले। युवक शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम घसा कल्याणुपर का निवासी है। युवती की …
सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। एक प्रेमी युगल ने गले में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। इन दोनों के शव सहसवान क्षेत्र में दिल्ली हाईवे किनारे अली कबीर की ज्यारत के पास एक बाग में पेड़ से लटके मिले। युवक शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम घसा कल्याणुपर का निवासी है। युवती की ससुराल हजरतपुर इलाके में और उसका मायका शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में है। उनके पास नौ अक्टूबर का दिल्ली से बदायूं तक आने का रोडवेज बस का टिकट निकला। अनुमान है कि वे दोनों रविवार को दिल्ली से लौटे होंगे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: जर्जर मकान में निकले चांदी के सिक्के, भीड़ ने की लूटपाट
सोमवार दोपहर करीब एक बजे कुछ ग्रामीणों ने दिल्ली हाईवे किनारे सहसवान कस्बा से करीब पांच किलोमीटर दूर एक बाग में आम के पेड़ से युवक-युवती के शव लटके देखे। इसकी चर्चा फैली तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ने इसकी सूचना सहसवान पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में सीओ चंद्रपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने पहले दोनों शव के शव नीचे उतारवाए।
तलाशी लेने पर दोनों के पास आधार कार्ड मिले। युवक के आधार कार्ड में लंकुश (27) पुत्र बिदुरपाल निवासी ग्राम घसा कल्याणपुर थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर लिखा था। युवती के आधा कार्ड में प्रेमवती (20) निवासी ग्राम पंचायत धमी पट्टी के मजरा नगरिया खनू थाना हजरतपुर जिला बदायूं लिखा था। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को सूचना दे दी।
पुलिस के मुताबिक युवती 7 अक्टूबर को प्रेमवती अपनी ससुराल से लापता हो गई थी। उसके पति ने थाना हजरतपुर में प्रेमवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लंकुश पर लगाया था। पुलिस से उसने प्रेमवती को तलाशने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई लिखा पढ़ी नहीं कराई थी। पुलिस के मुताबिक जेब में मिले रोडवेज बस के टिकट से अनुमान है कि घर से भागने के बाद दोनों दिल्ली गए होंगे। वहां ठिकाना नहीं मिला तो दिल्ली से लौट आए। सूचना मिलने पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सहसवान में आम के बाग में युवक- युवती के शव लटके मिले हैं। उनके पास मिले आधार कार्ड और कागज मिले के आधार पर दोनों की शिनाख्त हो गई है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली है- सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात।
ये भी पढ़ें- बदायूं: मासूम की हत्या कर ट्यूबवेल के बोरवेल में छिपाया शव, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार