बदायूं: मां के पास सो रहा 6 माह का बच्चा गायब, अपहरण की आशंका

बदायूं: मां के पास सो रहा 6 माह का बच्चा गायब, अपहरण की आशंका

बदायूं, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में रविवार रात मां के पास सो रहा छह महीने का बच्चा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी। थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और सीओ सिटी सीपी सिंह ने …

बदायूं, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में रविवार रात मां के पास सो रहा छह महीने का बच्चा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी। थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और सीओ सिटी सीपी सिंह ने मौके का जायजा लिया। आसपास के खेतों में बच्चे को ढूंढा गया।

रविवार रात गांव निवासी नेमपाल मौर्य का छह महीने का बेटा अयांश अपनी मां कन्यावती के पास सो रहा था। कन्यावती रात लगभग एक बजे जागी तो उसका बेटा उसके पास नहीं था। कन्यावती घबरा गईं। बराबर में दूसरी चारपाई पर सो रहे अपनी पति के पास देखा। बेटा वहां भी नहीं था तो पति को जगाया। रात के समय ही बेटे की काफी समय तक तलाश की गई लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला।परिजनों ने रात में ही थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी गांव पहुंचे लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लगा सके।

सुबह के समय थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसपी सिटी व सीओ सिटी गांव पहुंचे। खेतों पर भी तलाश की गई। डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। तकरीबन 500 मीटर दूर तक जाकर डॉग स्क्वायड भी रुक गए और घर की ओर से वापस चले आए। डॉग स्क्वायड भी बच्चे को नहीं तलाश सके। बच्चे के दादा मोहन लाल मौर्य ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपहरण करने की आशंका जताई है लेकिन उसका नाम लेने से डरते नजर आए।

बताया कि उनका घर गांव के बाहर हिस्से में बना है। रात में मुख्य द्वार की किबाड़ें भी लगी थीं जबकि उसमें एक छोटा सा और गेट है। परिजनों का आरोप है कि कोई व्यक्ति छोटे से गेट से बच्चे को लेकर जंगल की ओर गया होगा।

जन्म के बाद बच्चों की हो जाती है मौत
बच्चे अयांश के दादा मोहन लाल मौर्य ने बताया कि कन्यावती के बच्चे जीवित नहीं रहते थे। जिसके चलते कन्यावती का कई जगहों से उपचार कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किसी ने बताया कि मां का दूध पीने से बच्चे खत्म हो जाते हैं। जिसके चलते अयांश को मां के दूध की बजाय डिब्बे का दूध पिलाते थे।

परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाश की जा रही है। डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी बच्चे की तलाश की गई है लेकिन अभी तलाश नहीं हो सकी है। – रवि करन सिंह, थाना प्रभारी, कुंवरगांव।