मुरादाबाद: सोशल मीडिया पर बीकॉम सेकेंड ईयर का पेपर लीक, स्‍थगित की गई परीक्षा

मुरादाबाद: सोशल मीडिया पर बीकॉम सेकेंड ईयर का पेपर लीक, स्‍थगित की गई परीक्षा

मुरादाबाद, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की चल रही परीक्षा में बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार को 1100 बजे से आयोजित की जानी थी। लेकिन इसके पहले ही इसका पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली। इसके बाद केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों और कालेज प्रशासन असमंजस में पड़ गए। आनन फानन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की चल रही परीक्षा में बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार को 1100 बजे से आयोजित की जानी थी। लेकिन इसके पहले ही इसका पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली। इसके बाद केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों और कालेज प्रशासन असमंजस में पड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी गई। जिस पर परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गई। जिससे छात्रों को वापस लौटा दिया गया।

हालांकि कालेज प्रशासन का कहना है कि प्रश्नपत्र की सत्यता क्या है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर यह प्रश्नपत्र वायरल होने की जानकारी विवि प्रशासन को मिलने पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया। विश्‍वविद्यायल प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा निरस्‍त करने का कारण अपरिहार्य बताया है।

हिंदू कालेज के प्राचार्य सत्यव्रत रावत ने बताया कि प्रश्न पत्र कहां से वायरल हुआ यह विश्वविद्यालय स्तर का मामला है। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दी गई। विश्‍वविद्यालय की ओर से परीक्षा स्‍थगित करने का आदेश जारी होने के बाद छात्र घरों को लौट गए।

ये भी पढ़ें:- नैनीताल: नैनी झील में गंदगी पर हाईकोर्ट सख्त, डीएम और झील विकास प्राधिकरण से मांगा शपथपत्र