अयोध्या: विश्वविद्यालय में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

अयोध्या: विश्वविद्यालय में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा खेल व योगिक विज्ञान संस्थान, योग विज्ञान विभाग और इग्नू अध्ययन केन्द्र के संयुक्त संयोजन अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारम्भ प्रो. अजय प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी प्रो चयन कुमार मिश्र, …

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा खेल व योगिक विज्ञान संस्थान, योग विज्ञान विभाग और इग्नू अध्ययन केन्द्र के संयुक्त संयोजन अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शुभारम्भ प्रो. अजय प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी प्रो चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ ने किया ।छात्र-कल्याण प्रो. नीलम पाठक, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक प्रो. एसएस मिश्र व प्रो हिमांशु शेखर सिंह मौजूद रहे। प्रो. सिंह ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है। प्रो. एसएस मिश्र ने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक विश्वविद्यालय के ध्यान केंद्र में प्रातः 7 से 8 बजे तक चलेगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भव्यता के लिए तैयारी की जा रही है। योगोपचार विभाग के शिक्षक अनुराग सोनी व आलोक तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं छा़त्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।

संचालन गायत्री वर्मा ने किया। इस अवसर प्रो आरके तिवारी, प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. कपिल राना, डॉ. अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

पढ़ें-मानक योग प्रोटोकॉल विकसित करने के निर्देश संबंधी याचिका खारिज