अयोध्या: दो दिन की हड़ताल से 200 करोड़ का काम हुआ प्रभावित, बैंक कर्मियों ने दी यह चेतावनी

अयोध्या: दो दिन की हड़ताल से 200 करोड़ का काम हुआ प्रभावित, बैंक कर्मियों ने दी यह चेतावनी

अयोध्या। सरकारी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों समेत अन्य सरकारी संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल का मंगलवार को समापन हो गया। 150 बैंकों में ताला लटकने की वजह से तकरीबन 200 करोड़ रुपये का कामकाज प्रभावित हुआ। कुछ एटीएम खुले रहे तो कुछ बंद रहे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट बैंकों में हड़ताल का …

अयोध्या। सरकारी नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मियों समेत अन्य सरकारी संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल का मंगलवार को समापन हो गया। 150 बैंकों में ताला लटकने की वजह से तकरीबन 200 करोड़ रुपये का कामकाज प्रभावित हुआ। कुछ एटीएम खुले रहे तो कुछ बंद रहे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट बैंकों में हड़ताल का प्रभाव नहीं रहा।

बैंक कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दे डाली की अगर बैंको के निजीकरण के प्रस्ताव और न्यू पेंशन योजना को निरस्त नहीं किया तो यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले बैंकिंग उद्योग की सभी 9 संगठन विवश होकर संगठनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।

अयोध्या जनपद में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉयज एसोसिएशन/यू पी बैंक इंप्लॉयज यूनियन अयोध्या के बैनर तले सहायक महामंत्री केके रस्तोगी के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ख्वासपुरा के सामने विशाल प्रदर्शन कर सभा की। बैंकिग उद्योग की इस अखिल भारतीय हड़ताल का यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने समर्थन करते हुए कहा कि बैंकिंग उद्योग के जो संगठन हड़ताल पर नहीं हैं उन सबका नैतिक समर्थन इस हड़ताल को प्राप्त है।

केके रस्तोगी ने कहा कि भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीति, बैंकों के निजिकरण की नीति, न्यू पेंशन नीति, बैंकों में आउट सोर्र्सिंग नीति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन अपडेशन न करने, बैंकों में जनता को कम ब्याज दर देने और फालतू सर्विस चार्ज लेने की कटु निन्दा की। हड़ताल के समर्थन में बैंको के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सभा में आकर भारत सरकार के श्रमिक विरोधी नीति की भर्त्सना की। हड़ताल पूर्णत: सफल रही।

बीएसएनएल व एलआईसी कर्मियों ने भी रखी हड़ताल

बीएसएनएल व एलआईसी कर्मियों ने भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रखी। बीएसएनएल में हड़ताल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामशंकर जायसवाल ने किया। बेनीगंज स्थित एलआईसी के मंडल कार्यालय पर मंडल, अयोध्या व फैजाबाद शाखा के बीमा कर्मियों ने धरने व प्रदर्शन का आयोजन किया। मंडल कार्यालय के गेट पर धरने व प्रदर्शन की अध्यक्षता बीमा कर्मचारी संघ फैजाबाद डिवीजन के मंडल अध्यक्ष कॉमरेड आर डी आनन्द व संचालन महासचिव आर. एस. चतुवेर्दी ने किया।

आर डी आनंद ने कहा कि 26% एफडीआई बढ़ाकर 74%कर दिया गया। एफडीआई के बढ़ने से सरकार आईपीओ लाने में सफल हो गई। आईपीओ इंट्रोड्यूस होने से एलआईसी की शेयर मनी प्राइवेट हाथों में चली जाएगी, जिससे एलआईसी के निजीकरण होने का खतरा है।

देवांशु गौड़, सीएम पांडेय, कामता प्रसाद तिवारी, के के वर्मा, सत्यदेव प्रजापति, सुनीता सिंह, संगीता गौड, शकुंतला, संजीव सिंह, शशांक मौर्या आदि अनेक बीमा कर्मी शामिल हुए।

पढ़ें- बलिया: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र के साथ तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक