अयोध्या: तार टूटने से 12 घंटे तक अंधेरे में रहे हजारों घर, भीषण गर्मी से हुए परेशान

अयोध्या। चौक विघुत उपकेन्द्र से जुड़े तरंग रोड पर मंगलवार रात तार टूटने से करीब 12 घंटे तक दो हजार घर अंधेरे में डूबे रहे। मंगलवार रात करीब 12 बजे तरंग रोड पर एक खम्बे का तार टूट गया, जिसके बाद बुधवार दोपहर बाद आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान पूरी रात लोग भीषण गर्मी से …

अयोध्या। चौक विघुत उपकेन्द्र से जुड़े तरंग रोड पर मंगलवार रात तार टूटने से करीब 12 घंटे तक दो हजार घर अंधेरे में डूबे रहे। मंगलवार रात करीब 12 बजे तरंग रोड पर एक खम्बे का तार टूट गया, जिसके बाद बुधवार दोपहर बाद आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान पूरी रात लोग भीषण गर्मी से बिलबिलाते रहे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तरंग रोड पर एक शादी पैलेस के निकट स्थित बिजली के खंभे में आग लग गई। आग लगने के चलते कई तार टूट कर गिर गए, जिसके चलते तरंग रोड, नहरबाग, तेलीटोला, पंजाबी कालोनी की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

आसपास के लोगों ने रात उप केंद्र सूचना देकर आपूर्ति ठप कराई, जिससे तार टूटने से कोई हादसा न हो। रात में कोई बनाने नहीं आया तो बुधवार सुबह फिर सूचना दी गई। साढ़े नौ बजे बिजली कर्मी पहुंचे और तार बांधने का कार्य शुरू हुआ। करीब 12 बजे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।

इस दौरान इन प्रभावित मोहल्लों में करीब दो हजार घरों में लोग रात भर जागते रहे। सुबह होते होते कई घरों के इनवर्टर भी बोल गए। आपूर्ति ठप रहने से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा। सुबह पेयजल को भी लोग तरस गए।

पढ़ें- बरेली: लोगों में आक्रोश, चंदपुर बिचपुरी में तनाव

ताजा समाचार

मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला
Bareilly: सुहागरात पर पत्नी ने दिया जोर का झटका, पति थाने पहुंचा, बोला- बचा लो मुझे साहब!
Kanpur: वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर भाजपा मुख्यालय में की गई आतिशबाजी, पसमांदा मुस्लिमों ने बांटी मिठाई
Chaiti Chhath 2025 : चैती छठ पूजा का तीसरा दिन, जानिए सूर्य को अर्घ्य देने का समय
Rajasthan : जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, डीएम की सूचना पर मौके पर पहुंची एटीएस
Kanpur: शहर में कड़ी सुरक्षा, छावनी बनी घनी आबादी, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के मद्देनजर बढ़ी सतर्कता