अयोध्या : मंगलवार प्रातः 8 से सांय 7 बजे तक नहीं होगें रामलला के दर्शन

अयोध्या : मंगलवार प्रातः 8 से सांय 7 बजे तक नहीं होगें रामलला के दर्शन

अमृत विचार, अयोध्या। मंगलवार को चंद्रग्रहण के कारण सूतक काल लगने से प्रातः आठ बजे से सांय सात बजे तक श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे। वैसे सूतक काल के दौरान अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भी सूतक अवधि समाप्त होने तक मंदिरों के कपाट बंद रहेगें। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के …

अमृत विचार, अयोध्या। मंगलवार को चंद्रग्रहण के कारण सूतक काल लगने से प्रातः आठ बजे से सांय सात बजे तक श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे। वैसे सूतक काल के दौरान अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भी सूतक अवधि समाप्त होने तक मंदिरों के कपाट बंद रहेगें।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने जारी सूचना में कहा है कि 8 नवंबर मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा का दिन है। संयोगवश कल ही चंद्रग्रहण भी है। अतः श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम लला के दर्शन प्रातः काल 8:00 बजे तक होंगे।

उन्होंने बताया कि तत्पश्चात ग्रहण का सूतक काल प्रारंभ हो जाएगा अतः दर्शन बंद हो जाएंगे। सायंकाल ग्रहण समाप्ति के पश्चात दर्शन रात्रि 7:00 बजे से पुनः प्रारंभ होंगे और नित्य के समान रात्रि 8:00 बजे आरती होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास महाराज से वार्ता के पश्चात यह तय किया गया है। बता दें कि मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर भी चंद्रग्रहण का साया रहेगा।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या : कलम दवात व भगवान चित्रगुप्त का किया सामूहिक पूजन

ताजा समाचार

बेंगलुरु: बैडमिंटन कोच नाबालिग से फोन पर मांगता था नग्न तस्वीरें, अतिरिक्त प्रशिक्षण के बहने से बुलाकर करता था यौन शोषण, गिरफ्तार
Sri Lanka : साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी को भेंट की तेंदुए की तस्वीर की बयां की कहानी, बोले-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं 
Kanpur: चेकिंग अभियान में बिना लाइसेंस ई-रिक्शा चलाते मिले नाबालिग, 146 वाहनों का काटा गया चालान
Google Chrome से चोरी हो रहा आपका DATA, इस अपडेट से करें सिक्योर
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को होने की संभावना, कल होगी कैबिनेट बैठक
वक्फ कानून: वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट