अयोध्या: SSP ने बदले 42 उप निरीक्षक, 28 को मिली तैनाती

अयोध्या: SSP ने बदले 42 उप निरीक्षक, 28 को मिली तैनाती

अयोध्या। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बुधवार रात जिले में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 42 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। जिनमें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 28 को चौकी प्रभारी की कुर्सी हासिल हुई है। पुलिस लाइन से दिनेश द्रिवेदी भेलसर चौकी, धर्मेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी हवाई पट्टी, राजेश कुमार शर्मा चौरे बाजार, …

अयोध्या। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बुधवार रात जिले में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 42 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। जिनमें पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 28 को चौकी प्रभारी की कुर्सी हासिल हुई है। पुलिस लाइन से दिनेश द्रिवेदी भेलसर चौकी, धर्मेंद्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी हवाई पट्टी, राजेश कुमार शर्मा चौरे बाजार, बबलू कुमार बारून, ओंकारनाथ थाना पूराकलंदर, शिखा सिंह थाना रामजन्म भूमि, विजय बहादुर पांडेय हैदरगंज, अजय कुमार कुमारगंज भेजे गए हैं।

वहीं राघवेंद्र यादव बीकापुर, शिवाश्रय राम अयोध्या अयोध्या कोतवाली,ईशनारायण मिश्रा बीकापुर, मो अख्तर कोतवाली नगर, कुंवर बहादुर सिंह हैदरगंज, महेश सिंह बीकापुर, वीरेंद्र कुमार सिंह मवई, दिनेश चन्द्र यादव महराजगंज, दिनेश चन्द्र पाठक आईजीआरएस शाखा, श्याम किशोर क्षेत्राधिकारी नगर, रामराज चौधरी रूदौली, मुश्ताक शाह पूराकलंदर, सिराज एहसन रुदौली, हरिनाथ सिंह रौनाही, बाल कृष्ण तिवारी तारून, इश्तियाक अहमद साइबर सेल, संजय कुमार कैंट, सुदर्शन प्रसाद आर्य पटरंगा भेजे गए हैं।

जिन चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया गया है उनमें वीरेंद्र कुमार पाल को गोसाईगंज से भदरसा चौकी, संतोष उपाध्याय भेलसर से मवई, राहुल पांडेय भेलसर से प्रधान लिपिक कार्यालय, शीतला मिश्रा दर्शननगर से हैदरगंज, अमित कुमार बारून से पूराकलंदर, राजीव सागर रिकाबगंज से रौनाही, श्याम सिंह रौनाही से रिकाबगंज चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। विनोद कुमार गिरी को कोरोना सेल से अयोध्या कोतवाली, जयलाल को इनायतनगर और शेषनाथ सिंह को कोतवाली नगर से पुलिस लाइन भेजा गया है।

पढ़ें-गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में होगी छुट्टी, जानें कब खुलेंगे