अयोध्या: बैगन में उभरा मिला राम का नाम, अचरज में लोग, शुरू हुई पूजा-अर्चना

अयोध्या: बैगन में उभरा मिला राम का नाम, अचरज में लोग, शुरू हुई पूजा-अर्चना

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के कण-कण में राम का ही घर है। जी हां कुछ ऐसा ही नजारा आज दिखाई पड़ा। अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के जाना बाजार पछियाना गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बागवानी में कुछ सब्जी खेती कर रखी है, जिसमें एक पेड़ बैगन का भी …

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के कण-कण में राम का ही घर है। जी हां कुछ ऐसा ही नजारा आज दिखाई पड़ा। अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के जाना बाजार पछियाना गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बागवानी में कुछ सब्जी खेती कर रखी है, जिसमें एक पेड़ बैगन का भी है. बैगन में राम लिखा देखकर लोग अचरज कर रहे हैं। बागवानी करने वाले डॉ. राम प्रताप सिंह ने एक बैगन को तोड़कर अपने पूजा घर पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है, जबकि दूसरा बैगन अभी भी पेड़ में लगा हुआ हैं।

मामला थाना हैदरगंज के जाना बाजार के पछियाना गांव का है। जहां पर डॉ. राम प्रताप सिंह अपने घर के पास में छोटी सी जमीन पर बागवानी कर रखी है, जिसमें और सब्जियों के अलावा बैगन के पौधे भी लगाए हैं। इसमें केवल दो बैगन के फल लगे थे। पहले एक पर राम का नाम देखकर लोग अचरज करने लगे और उसे तोड़कर पूजा स्थल पर रख दिया।