अयोध्या: किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने दिया धरना, राज्यपाल ने नाम दिया ज्ञापन

अयोध्या। जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने व किसानों की समस्याओं को लेकर सपा नेताओं ने पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। एक दिवसीय धरना का नेतृत्व कर रहे पूर्व काबीना मंत्री अवधेश प्रसाद …
अयोध्या। जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने व किसानों की समस्याओं को लेकर सपा नेताओं ने पूर्व मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में शहर के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। एक दिवसीय धरना का नेतृत्व कर रहे पूर्व काबीना मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश का किसान योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले से ही परेशान है अब बारिश न होने के कारण वह सूखे की मार भी झेल रहा है।
उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण पूरा प्रदेश सूखे की चपेट में है, जिसका प्रभाव अयोध्या में भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात न होने के कारण धान की रोपाई नहीं हो पायी है और जो धान रोपे भी गए हैं वह अब सूखने की कगार पर हैं, ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं, जिसका सरकार उन्हें मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद को जल्द से जल्द सूखाग्रस्त करे। साथ ही निजी नलकूपों के बिजली के बिल को माफ करे।
उन्होंने मांग की है कि किसानों की ऋण वसूली स्थगित किया जाए व नहरों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए। अवधेश प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों व किसानों के लिए समस्या बन चुके छुट्टा मवेशियों को तत्काल पकड़कर गोशाला में बंद किया जाए साथ उनके चारे व पानी की समुचित व्यवस्था भी की जाए। इस अवसर पर सपा नेता गंगा सिंह यादव, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, फिरोज खान गब्बर, जय शंकर पाण्डेय, मनोज जायसवाल, सरोज यादव, मो. हलीम पप्पू सहित सैकड़ों सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: यूपी को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार, मांग पर अड़ी सपा, 25 अगस्त को करेगी प्रदर्शन