अयोध्या: ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार का लाइसेंस हुआ निलंबित

अयोध्या: ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार का लाइसेंस हुआ निलंबित

पूराबाजार (अयोध्या)। जिले में विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मड़ना के कोटेदार बृजेंद्र यादव के कोटे का लाइसेंस जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुमित कुमार, पूर्ति निरीक्षक बीकापुर शैलेंद्र कुमार शुक्ला व पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईस अहमद खान से जांच कराई …

पूराबाजार (अयोध्या)। जिले में विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम मड़ना के कोटेदार बृजेंद्र यादव के कोटे का लाइसेंस जिला पूर्ति अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुमित कुमार, पूर्ति निरीक्षक बीकापुर शैलेंद्र कुमार शुक्ला व पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मुईस अहमद खान से जांच कराई गई।

जांच में ग्रामीणों के आरोप सत्य पाए गए। जांच के आधार पर कोटेदार बृजेंद्र यादव का लाइसेंस निरस्त कर निश्चित समय के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। नहीं तो एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को समय से खाद्यान्न मिलता रहे इसके लिए फूलचंद ग्राम जलालुद्दीन नगर को मड़ना का कोटा अस्थाई रूप से दिया गया है।

पढ़ें: सीतापुर: सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी बृजेंद्र यादव का कोटा निलंबित किया गया था। शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी से यह भी मांग की गई है कि इतने बड़े गांव में कम से कम दो कोटेदार की व्यवस्था की जाए, जिससे वितरण सुलभ हो सके।

अयोध्या में स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने का ठीकरा विस्तारित क्षेत्र पर, जानें क्यों?

धर्मनगरी अयोध्या का कायाकल्प करने की तमाम कवायदें चल रही हैं। विकास के नए-नए ढांचे तैयार किए जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच जिम्मेदार अफसर यह भूल गए हैं कि विकास के पैमाने में स्वच्छता भी मायने रखती है। लिहाजा अयोध्या नगरी को राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता सर्वेक्षण में 134वां स्थान मिला है। हालांकि अधिकारी इसका ठीकरा हाल ही में विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुए 41 गांवों पर फोड़ते हैं।