अयोध्या: राजस्थान में हुई दलित छात्र की मौत के मामले में दलित संगठनों दिया धरना, उठाई फांसी की मांग
अयोध्या। राजस्थान के जालौर जिले में एक निजी स्कूल के कक्षा तीन के दलित छात्र इंद्र मेघावल की हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को यहां दलित संगठनों ने धरना दिया। धरने के माध्यम से दोषी हेड मास्टर को फांसी की सजा देने की मांग उठाई गई। दलित संगठनों द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में …
अयोध्या। राजस्थान के जालौर जिले में एक निजी स्कूल के कक्षा तीन के दलित छात्र इंद्र मेघावल की हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को यहां दलित संगठनों ने धरना दिया। धरने के माध्यम से दोषी हेड मास्टर को फांसी की सजा देने की मांग उठाई गई।
दलित संगठनों द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूल के हेड मास्टर ने दलित छात्र को अपने मटके से पानी पीने के कारण बुरी तरह मारा, जिससे कान की नस फट और आंख फूट गई। बाद में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपी हेड मास्टर छैल सिंह को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
डॉ. अम्बेडकर युवा संगठन, भीम आर्मी और डॉ. अम्बेडकर कल्याण ट्रस्ट ने धरने के जरिए जातिवादी मानसिकता की कड़ी भर्त्सना की। घटना 20 जुलाई की बताई गई है। छात्र की मौत 13 अगस्त को हुई। आरोप है कि वहां की पुलिस ने अभी एफआईआर नहीं दर्ज की है। धरने पर भरत बौद्ध, राजेश कुमार, समरजीत, केशवराम बौद्ध, राजन राव, अखिलेश चौधरी, राजकमल, रणजीत कुमार, अश्विनी कुमार समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की मौत पर अयोध्या में हुआ प्रदर्शन