अयोध्या: सुरक्षा के सख्त पहरे में सकुशल सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज, डीएम और एसएसपी करते रहे दौरा

अयोध्या। माह-ए-मुबारक रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज जिले भर में सुरक्षा के सख्त पहरे के बीच अदा की गई। अलविदा की नमाज के मौके पर मस्जिदों में मुल्क में अमन-चैन के लिए खुसूसी दुआ की गई। रोजेदारों ने रो-रो कर बारगाहे इलाही में मगफरत के लिए दुआएं की। मुबारक महीने की रुखसती पर मस्जिदों …
अयोध्या। माह-ए-मुबारक रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज जिले भर में सुरक्षा के सख्त पहरे के बीच अदा की गई। अलविदा की नमाज के मौके पर मस्जिदों में मुल्क में अमन-चैन के लिए खुसूसी दुआ की गई। रोजेदारों ने रो-रो कर बारगाहे इलाही में मगफरत के लिए दुआएं की।
मुबारक महीने की रुखसती पर मस्जिदों में पेश इमाम की ओर से विशेष खुतबा दिया गया। इस दौरान डीएम नितिश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय निरंतर दौरे पर रहे।
मस्जिदों के बाहर कड़ी चौकसी के साथ चौराहों पर फायर बिग्रेड और दंगा नियंत्रण दस्ते भी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि धर्मगुरुओं ने मंगलवार रात की घटना को लेकर पुलिस की तत्परता और कार्रवाई को खुले मन से सराहा।
जामा मस्जिद टाटशाह में पेश इमाम शमसुल कमर ने अलविदा की नमाज अदा कराई। उन्होंने खुतबे में रोजेदारों को ईमान के रास्ते पर चलने और मुल्क से मोहब्बत की नसीहत दी। वहीं शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा में इमाम-ए-जुमा मौलाना अहमद अली आब्दी ने नमाज पढ़ाई।
उन्होंने अपने खुतबे में इंसानियत के मरकज को ऊंचा रखने के लिए पैगंबर मोहम्मद साहब व अहले-बैत के बताए उसूलों पर चलने की सलाह दी। इसके अलावा अन्य मस्जिदों में भी अलविदा की नमाज के दौरान उलेमाओं ने रोजेदारों को शिक्षाप्रद संबोधन दिया।
वहीं अलविदा की नमाज को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने सिविल लाइन बस स्टैंड से रिकाबगंज, चौक, अमानीगंज, साहबगंज, बेनीगंज, टेढ़ी बाजार, दोराही कुंआ, कटरा चौकी से अशर्फी भवन मार्ग, हनुमानगढ़ी चौराहा, रीढ़ गंज, चौक, फतेहगंज, कसाब बाड़ा, मकबरा, मोदहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
गोसाईगंज कोतवाली इलाके में अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। नमाजियों ने अलविदा की नमाज में मुल्क में अमन चैन व सलामती की दुआ मांगी। सराय मस्जिद,मदीना मस्जिद सहित इलाके की तमाम मस्जिदों में नमाज हुई।
एसएचओ केके मिश्र दलबल के साथ मुस्तैद रहे। इसी तरह रौनाही थाना क्षेत्र में अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ने दे। रौनाही जामा मस्जिद में नमाज से पहले मौलाना अय्यूब रिजवी ने दुआएं करार्इं।
तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अलविदा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहे। जिले भर में अलविदा की नमाज के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अलविदा की नमाज सकुशल निपटने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
अलविदा नमाज से पूर्व यहां सुन्नी और शिया समाज के धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन व पुलिस का आभार जताया। मंगलवार को हुई घटना के साजिशकर्ताओं की शीघ्र गिरफ्तारी पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को बुके और प्रतीक चिह्न भेंट कर पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
पेश इमाम टाटशाह शमसुल कमर और मौलाना अहमद अली आब्दी ने कहा कि पुलिस की तत्परता की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हर शख्स की जिम्मेदारी है कि अमन-चैन के लिए वह अपना योगदान दे।
पढ़ें- सहारनपुर: सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध के बाद जामा मस्जिद के बाहर हंगामा, नारेबाजी कर लगाया जाम