अयोध्या: एलएलबी की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए 41 छात्र

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा के पांचवें दिन गुरुवार को कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने बाराबंकी जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें टीआरसी लॉ कॉलेज सिटी लॉ कॉलेज, अवध लॉ कॉलेज व जस्टिस लॉ कॉलेज शामिल रहे। कुलपति ने सभी केंद्रों की सघन तलाशी कराई …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा के पांचवें दिन गुरुवार को कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने बाराबंकी जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें टीआरसी लॉ कॉलेज सिटी लॉ कॉलेज, अवध लॉ कॉलेज व जस्टिस लॉ कॉलेज शामिल रहे।
कुलपति ने सभी केंद्रों की सघन तलाशी कराई और केंद्राध्यक्षों को परीक्षा शुचिता के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के वक्त कुलपति ने परीक्षा कक्षों में प्रयास रोशनी, खिड़कियों और दरवाजों को खुले रहने का निर्देश प्रदान किया। कुलपति ने केन्द्रों को सीटिंग प्लान के तद्क्रम में विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न जनपदों में एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं।
विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा की पर्यवेक्षकों द्वारा सघन तलाशी कराई गई, जिसमें 41 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली में 32 छात्र व 3 छात्राएं व द्वितीय पाली में 6 छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए। विश्वविद्यालय की दोनों पालियों की परीक्षाओं में 17 हजार 414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 708 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-मरून ब्लेजर में दिखा रवीना टंडन का डैशिंग लुक, इस उम्र में भी ढा रहीं कहर