बरेली: मुख्य परीक्षा में पकड़े गए सभी नकलचियों पर होगी कार्रवाई

बरेली: मुख्य परीक्षा में पकड़े गए सभी नकलचियों पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज पर कार्रवाई के बाद अन्य महाविद्यालयों व शिक्षकों में खलबली मच गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक मुख्य परीक्षाओं में पकड़े गए सभी नकलचियों पर कार्रवाई करेगी। इसके लिए सभी की रिपोर्ट यूएफएम …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज पर कार्रवाई के बाद अन्य महाविद्यालयों व शिक्षकों में खलबली मच गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक मुख्य परीक्षाओं में पकड़े गए सभी नकलचियों पर कार्रवाई करेगी। इसके लिए सभी की रिपोर्ट यूएफएम समिति को भेज दी है। कुलपति ने सभी मामले परीक्षा समिति में भी रखने के लिए कहा है। जिन महाविद्यालयों में एक साथ कई छात्र नकल के साथ पकड़े जा रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से प्रारंभ हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सचल दल परीक्षा के दौरान अलग-अलग महाविद्यालयों में छापा मार रहे हैं। इस दौरान कई जगह नकल पकड़ी जा रही है तो कई जगह नकल रोकने के इंतजाम महाविद्यालयों में नहीं मिल रहे हैं।

अभी तक एक महाविद्यालय में सामूहिक नकल पकड़ी जा चुकी है। तीन में कंट्रोल रूम न होना और सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले हैं। इसके अलावा भी महाविद्यालयों में एक या दो छात्र नकल के साथ पकड़े गए हैं। अब इन सभी के मामले यूएफएम समिति के पास भेजे जाएंगे। यूएफएम समिति ही सभी पर कार्रवाई करेगी। जिस तरह से शाहजहांपुर के महाविद्यालय पर कार्रवाई की गई है, उससे तो यही लग रहा है कि नकलचियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अभी तक परीक्षा में नकल पकड़े जाने पर केंद्र तो निरस्त किया गया है, लेकिन पहली बार शिक्षक का अनुमोदन समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में भविष्य में भी किसी शिक्षक के पास नकल या नकल कराते पकड़ा गया तो उसका भी अनुमोदन समाप्त कर दिया जाएगा। यही वजह है कि महाविद्यालयों व शिक्षकों में खलबली मची है।

बरेली: खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन कटी, भूखे रहे 250 घरों के लोग