बरेली: खेल रहे थे जुआ, विवाद हुआ ऐसा रेलवे के गैगमैन को मार दी गोली

बरेली: खेल रहे थे जुआ, विवाद हुआ ऐसा रेलवे के गैगमैन को मार दी गोली

बरेली, अमृत विचार। जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंग जुआरी ने रेलवे के गैगमैन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी जुआरी मैदान से फरार हो गए। पुलिस ने शव की पहचान करायी। हंगामा न हो इसके चलते एसपी सिटी, एएसपी समेत बारादरी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। …

बरेली, अमृत विचार। जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंग जुआरी ने रेलवे के गैगमैन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी जुआरी मैदान से फरार हो गए। पुलिस ने शव की पहचान करायी। हंगामा न हो इसके चलते एसपी सिटी, एएसपी समेत बारादरी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

नवादा शेखान के गुलाबबाड़ी निवासी राम स्वरूप का बेटा धर्मेंद्र (25) रेलवे में गैंगमैन था। परिजनों ने बताया कि वह दोपहर में काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह सतीपुर के पास पीली मिट्टी के मैदान में जुआ खेलने बैठ गया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

लोगों का कहना है कि जुआ खेलते समय उसका दूसरे जुआरी से विवाद हो गया। इसी बात के चलते दबंग जुआरी ने कमर से तमंचा निकालकर धर्मेंद्र के माथे पर गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र की हत्या के बाद मैदान में जुआ खेलने वाले सारे लोग भाग गए।

मृतक का फाइल फोटो

हत्या की सूचना पर एसपी सिटी रवीद्र कुमार, एएसपी साद मियां समेत इंस्पेक्टर बारादरी मय फोर्स के वहां पहुंचे और हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी गई। हालांकि रात तक हत्यारे का पता नहीं लग सका था।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते जुआरी ने गैगमैन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

ताजा समाचार