गोरखपुर: डीडीयू में छात्रा की मौत पर शुरू हुई राजनीति, छात्र नेताओं ने किया हंगामा, जानें क्या है मामला

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को परीक्षा के दौरान बीएससी छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में राजनीति शुरू हो गयी है। देर रात छात्रा का पीएम हुआ। जिसमें उसकी मौत का कारण फांसी लगना ही आया। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने मृत छात्रा प्रियंका …
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को परीक्षा के दौरान बीएससी छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में राजनीति शुरू हो गयी है। देर रात छात्रा का पीएम हुआ। जिसमें उसकी मौत का कारण फांसी लगना ही आया। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने मृत छात्रा प्रियंका के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की और मौत पर ट्वीट कर हमला बोला। नगर विधायक ने छात्रा की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि एंटीमोर्टम इंजरी से छात्रा की मौत हुई है। विधायक ने परिजनों से हत्या का केस दर्ज कराकर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांंग की है।
बता दें कि शनिवार की अपराह्न शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली बीएससी की छात्रा प्रियंका कुमारी की होम साइंस डिपार्टमेंट में ही फंदे से लटकती लाश मिली थी। पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी है। पुलिस, डॉग स्क्वावयड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के कुछ ही देर बाद प्रियंका की मौत का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल दूबे संग छात्र नेताओं ने इस मामले पर जमकर बवाल काटा।
उन्होंने देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर प्रदर्शन किया और छात्रा की मौत को हत्या बताकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जबकि देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या सामने आया।वहीं, इस मामले के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखनी शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को प्रियंका के परिवार वालों से पूछताछ की। पुलिस अब छात्रा की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही हैं। जबकि उसके दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी में पुलिस जुट गई है।
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि छात्रा की मौत के मामले में आत्म हत्या के साथ ही हर पहलु पर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद राजघाट स्थित राप्ती तट पर प्रियंका का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसके परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा काफी अधिक संख्या में यूनिवर्सिटी छात्र और नेताओं की काफी भीड़ लगी रही।