अमेठी: कच्चा मकान गिरने से मां की मौत, बेटा घायल

अमेठी। कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत व उसका बच्चा घायल हो गए। सूचना पाकर ग्रामीणों की मदद से महिला को बाहर निकाला तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए रामगंज ले गए। जहां स्थित गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उन्हें सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष मनोज …
अमेठी। कच्चा मकान गिरने से एक महिला की मौत व उसका बच्चा घायल हो गए। सूचना पाकर ग्रामीणों की मदद से महिला को बाहर निकाला तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए रामगंज ले गए। जहां स्थित गंभीर देख कर डॉक्टरों ने उन्हें सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर तहसीलदार अमेठी भी राजस्व टीम के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे ।
घटना विकासखंड भादर के रामगज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अग्रेसर गांव की है। जहां रातभर चली बरिश के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई जबके उसका बेटा घायल हो गया। महिला की पहचान सीता यादव पत्नी पप्पू यादव उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। जबकि उसका बेटा शिवम यादव 10 वर्ष इस घटना में घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रामगंज ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सुल्तानपुर रेफर कर दिया मौके पर सूचना पाकर राजस्व टीम तहसीलदार पवन शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संवेदना व्यक्त करने सपा ब्लॉक अध्यक्ष भादर लालजी यादव ,राजकिशोर यादव, मंजीत सहित अन्य लोग पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।