बरेली: प्रॉपर्टी खरीद में अजंता स्वीट्स के मालिक पर करोड़ों रुपए की स्टांप शुल्क चोरी का आरोप

बरेली: प्रॉपर्टी खरीद में अजंता स्वीट्स के मालिक पर करोड़ों रुपए की स्टांप शुल्क चोरी का आरोप

बरेली, अमृत विचार। अजंता स्वीट्स के मालिक अमित आहूजा ने साढ़े आठ माह पहले रामपुर गार्डन के सी ब्लॉक स्थित मकान को पांच करोड़ रुपए में खरीदा है। इसमें आरोप लगा है कि रजिस्ट्री में मकान की कीमत कम दिखाई है। जबकि मकान मालिक को प्रॉपर्टी का भुगतान 14 करोड़ रुपए किया गया है। इस …

बरेली, अमृत विचार। अजंता स्वीट्स के मालिक अमित आहूजा ने साढ़े आठ माह पहले रामपुर गार्डन के सी ब्लॉक स्थित मकान को पांच करोड़ रुपए में खरीदा है। इसमें आरोप लगा है कि रजिस्ट्री में मकान की कीमत कम दिखाई है। जबकि मकान मालिक को प्रॉपर्टी का भुगतान 14 करोड़ रुपए किया गया है। इस प्रॉपर्टी की खरीद में 9 करोड़ रुपए की कीमत पर स्टांप शुल्क की चोरी की गई है।

इस प्रकरण में शिकायत रवींद्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन) से की गई। राज्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन बीना कुमारी ने जांच बैठा दी है। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को स्टांप चोरी के आरोपों की जांच कराकर कृत कार्रवाई से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी को जारी निर्देश में प्रमुख सचिव ने कहा है कि द्वारिकापुरम कालोनी हार्टमन कॉलेज रोड निवासी राकेश कुमार सारस्वत ने 12 जुलाई, 2021 को शिकायत की थी।

जिसमें बताया कि ग्रीन पार्क निवासी मैसर्स इंडस अजंता प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित ने 19 नवंबर 2020 को मकान की रजिस्ट्री कराई थी। महेंद्र कुमार पुत्र शिवरतन लाल से मकान खरीदा है। रजिस्ट्री कार्यालय के रिकार्ड के अनुसार मकान की कीमत 5 करोड़ रुपए दिखाई गई है। प्रमुख सचिव ने 21 जुलाई को डीएम को निर्देश देते हुए पत्र लिखा,जो अब जाकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचा है। स्टांप शुल्क चोरी का मामला होने की वजह से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।