भारत-पाक सीमा के पास सुरक्षा बल के जवानों ने दो घुसपैठिये मार गिराए

भारत-पाक सीमा के पास सुरक्षा बल के जवानों ने दो घुसपैठिये मार गिराए

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमरकोट थेहकेलन बीओपी में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो पाक घुसपैठिये मार गिराए। बीएसफ की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल रात बीओपी इलाके में तैनात जवानों ने कुछ हलचल देखी और घुसपैठिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे …

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमरकोट थेहकेलन बीओपी में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो पाक घुसपैठिये मार गिराए। बीएसफ की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल रात बीओपी इलाके में तैनात जवानों ने कुछ हलचल देखी और घुसपैठिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

हलचल होने पर जवानों ने उन्हें रूकने को ललकारा लेकिन उन्होंने आगे बढ़ते हुये सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश की । जब घुसपैठिये वापस नहीं लौटे तो जवानों ने गोलियां चलायीं जिसमें दो घुसपैठिये मारे गये ।

ताजा समाचार