कोरोना से गंवाई रेलवे के कुल 2952 कर्मचारियों ने जान, रेल मंत्रालय ने उनके परिवारों के लिए ये काम

कोरोना से गंवाई रेलवे के कुल 2952 कर्मचारियों ने जान, रेल मंत्रालय ने उनके परिवारों के लिए ये काम

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अब तक रेलवे के 2952 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जबकि मृतकों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने …

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण अब तक रेलवे के 2952 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जबकि मृतकों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के बाद 1,57,496 मामलों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुयी। उनमे से 2952 कर्मचारियों की कोविड-19 बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार 2952 मृतक रेलवे कर्मचारियों में से 98 ने कोरोना टीका की खुराक ली थी।

वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल अपने कर्मचारियों के प्रति संजीदा दृष्टिकोण है। कोविड बीमारी के कारण मृत्यु के कुल 2952 मामलों में से 2857 मामलों में रेलवे कर्मचारियों के परिवारों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा 1931 मामलों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है।