यूपी: सपा ने बदली प्रबुद्ध सम्मेलन की तारीख, अब इस विशेष दिन पर होगी शुरुआत

यूपी: सपा ने बदली प्रबुद्ध सम्मेलन की तारीख, अब इस विशेष दिन पर होगी शुरुआत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब पांच अगस्त से सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जनेश्वर मिश्र की जयंती पर बलिया से सम्मेलन का आगाज़ होगा, पहले 23 अगस्त से शुरुआत होना प्रस्तावित था। प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन …

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब पांच अगस्त से सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जनेश्वर मिश्र की जयंती पर बलिया से सम्मेलन का आगाज़ होगा, पहले 23 अगस्त से शुरुआत होना प्रस्तावित था। प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की ओर से ब्राह्मण समाज को प्रभावित करने के लिए सम्मेलन आयोजित करने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी प्रबुद्ध सम्‍मेलन करने का ऐलान 23 अगस्त को किया था और 23 अगस्त को इसकी शुरुआत बलिया जिले से होने जा रही थी लेकिन अब इस सम्मेलन की तारीख को बदल दिया है।

इसको जनेश्वर मिश्र की जयंती के दिन शुरूआत करने की योजना तैयार की गई है। मुख्य रूप से माना जा रहा है कि यह प्रबुद्ध सम्मेलन में ब्राह्मण वर्ग को साधने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल सपा का कहना है कि यह जातीय सम्मेलन नहीं है। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि इस सम्मेलन से लोगों को अधिक से अधिक जोड़ा जाएं। इस सम्मेलन को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन में सामान्य वर्ग ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार के साथ ही अन्य जातियों के शिक्षित लोगों का जमावड़ा होगा।

तहसीलस्तर पर निकलेगी साइकिल यात्रा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पांच अगस्त को हैं। इस अवसर पर पार्टी प्रत्येक जिले की तहसीलस्तर पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकालेगी। बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं की शोषणकारी नीतियों और भाजपा सरकार के विरोध में यह यात्रा निकाली जाएगी।