बरेली: गौ तस्कर को छुड़ाने पहुंचा फर्जी मीडियाकर्मी, पुलिस ने बैठाया

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा में पशु चोरी करने आए तीन तस्कर पुलिस को देखकर बाइक और बछड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर से उसके मालिक का पता लगाकर संदिग्ध के पिता को उठा लिया। इसके बाद बारादरी थाने में एक युवक पहुंचा। उसने पहले खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए …
बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा में पशु चोरी करने आए तीन तस्कर पुलिस को देखकर बाइक और बछड़ा छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर से उसके मालिक का पता लगाकर संदिग्ध के पिता को उठा लिया। इसके बाद बारादरी थाने में एक युवक पहुंचा। उसने पहले खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए संदिग्ध को छोड़ने की पैरवी की। इसपर इंस्पेक्टर ने युवक को फटकार लगाकर थाने में बैठा लिया।
मंगलवार की रात जोगी नवादा में तीन लोग एक बाइक पर आकर आवारा पशुओं को पकड़ रहे थे। इसी बीच वहां पर पुलिस आ गई तो तस्कर बाइक और बछड़ा छोड़कर फरार हो गए। बारादरी पुलिस ने बाइक नंबर से उसके मालिक का पता कर संदिग्ध को गुरुवार को उठा लिया। उसके थाने पहुंचने के बाद खुद को मीडियाकर्मी बताने वाला युवक वहां पहुंचा और संदिग्ध को छोड़ने की बात कही।
इस पर इंस्पेक्टर ने उसे जमकर फटकरा और फिर थाने में बैठा लिया। काफी देर बाद खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले युवक ने कहा कि वह एसी मैकेनिक है और गलती से वहां पर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…