हल्द्वानी: शनिवार को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 9 वीं व 11 वीं के आधार पर बनाया जाएगा। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 9 वीं व 11 वीं के आधार पर बनाया जाएगा। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि 10वीं व 12वीं के बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है और शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार करीब 1 लाख 48 हजार व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1 लाख 22 हजार विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं एक माह के भीतर दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।