बरेली: 2.25 करोड़ से बन रही आदर्श रोड के निर्माण पर उठे सवाल

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से शुरू कराए गए झूलेलाल द्वार रोड के आदर्श रोड निर्माण की परियोजना पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस रोड के डिवाइडर निर्माण को निर्धारित लंबाई में नहीं बनाया जा रहा है। पार्षदों ने डिवाइडर की ऊंचाई को …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से शुरू कराए गए झूलेलाल द्वार रोड के आदर्श रोड निर्माण की परियोजना पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस रोड के डिवाइडर निर्माण को निर्धारित लंबाई में नहीं बनाया जा रहा है। पार्षदों ने डिवाइडर की ऊंचाई को भी बढ़ाने को कहा गया। जबकि बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस प्रोजेक्ट का काफी काम बाकी है। ठेका लेने वाली संस्था को अभी भुगतान भी नहीं हुआ है। इसलिए जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर कराया जाएगा।
राजेंद्रनगर में झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक करीब 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जल आकाश नाम की एक संस्था को आदर्श रोड बनाने का ठेका दिया गया है। कुछ दिनों पहले इसका काम भी शुरू हो गया है। डिवाइडर के निर्माण भी तेजी भी पूरी कराए जा रहे हैं। जबकि कई पार्षदों ने बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह से शिकायत की है कि यह सड़क झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारातघर चौराहे तक स्वीकृत थी लेकिन ठेकेदार ने केके अस्पताल तक ही डिवाइडर बनाकर छोड़ दी है।
इस मामले को पूर्व में भी अवगत कराया गया था तो यह बताया गया कि सड़क पर टी-प्वाइंट तक डिवाइडर बनेगा और तिराहा को सुंदर किया जाएगा। आरोप है कि इस मानक को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बीडीए के संबंधित अवर अभियंता से भी शिकायत की गई तो उन्होंने भी इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है और निरीक्षण के लिए स्थल पर भी नहीं आए।
पार्षद शशि सक्सेना, आरेंद्र अरोरा कुक्की, नरेश शर्मा बंटी, सतीश चंद्र कातिब आदि की ओर से हुई शिकायत में यह कहा गया है कि इस आदर्श रोड पर ट्रांसफार्मर और खंभों को इस तरह से शिफ्ट किया जाए कि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि यह काम अभी कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। ठेकेदार का भुगतान भी बाकी है, इसलिए जो भी कमी रहेगी, उसे पूरा किया जाएगा। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का कहना है कि
उपाध्यक्ष, बीडीए जोगिंदर सिंह ने बताया कि झूलेलाल द्वार रोड पर जहां तक डिवाइडर निर्माण का मामला है तो केके अस्पताल तक डिवाइडर बनाए जा रहे हैं, उसके आगे टर्न के लिए कुछ जगह छोड़ी गई है। जो शिकायत हुई है तो इसे दिखवाएंगे। जो भी कमियां है, उन्हें पूरा कराया जाएगा। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा।
बरेली: पेड़ों को बचाने के लिए विरोध तेज, डीएम से मिले पर्यावरण प्रेमी