बरेली: गड्ढों में फंसीं गाड़ियां, जाम की गिरफ्त में श्यामगंज पुल

बरेली: गड्ढों में फंसीं गाड़ियां, जाम की गिरफ्त में श्यामगंज पुल

बरेली, अमृत विचार। बारिश से शहर की कई सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है। जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। बुधवार को बारिश से सिटी स्टेशन रोड पर गड्ढों की वजह से भीषण जलभराव हो गया। इससे उसमें कई कारें फंस गयीं। कई दोपहिया वाहन वाले गिरकर चोटिल हुए। सड़क के गड्ढों में इतना …

बरेली, अमृत विचार। बारिश से शहर की कई सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है। जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। बुधवार को बारिश से सिटी स्टेशन रोड पर गड्ढों की वजह से भीषण जलभराव हो गया। इससे उसमें कई कारें फंस गयीं। कई दोपहिया वाहन वाले गिरकर चोटिल हुए।

सड़क के गड्ढों में इतना पानी भरा था कि कार का पहिया जाते ही ऐसा लग रहा कि कार अब पलट जाएगी। एक कार और स्कूल बस की टक्कर होने से बच गयी। गनीमत रही कि बस चालक ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। इससे हादसा टल गया लेकिन वह दृश्य देखने वाले डर गए। रिक्शे वालों ने गड्ढों से पैदल रिक्शे निकाले। बैटरी चालित ई-रिक्शा भी जवाब देकर बंद हो गये।

वहीं, श्यामगंज पुल पर कुछ दिनों से लग रहे जाम ने शहर के लोगों को चिंता में डाल दिया है। तीन साल पहले यह पुल इसलिए बनवाया गया ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी लेकिन पुल पर जाम के जो हालात बने हुए हैं, उससे लोग परेशान हो गए हैं। श्यामगंज पुल पर आधे से एक घंटे तक यातायात फंस रहा है।

रोज-रोज जाम लगने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने कोई कार्ययोजना नहीं बनायी है। मंगलवार देर रात श्यामगंज पुल की रेलिंग से रेता भरा ट्रक टकरा गया। इससे रेलिंग टूट गयी और विद्युत तार भी बाहर निकल आए। इस ट्रक को पुलिस वालों ने नहीं हटवाया। इसकी वजह से सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक लोगों ने श्यामगंज पुल पर जाम की समस्या झेली। यदि पुलिस इसे पहले हटवा देती तो जाम नहीं लगता।

जोगी नवादा में कमर तक भरा पानी
जोगी नवादा की सड़कें इतनी खराब हो गयी हैं कि बारिश के बाद हुए भीषण जलभराव में दोपहिया वाहन आधे डूब गए। पैदल गुजरने वालों की कमर तक पानी था। दुकानों व घरों में भी पानी घुसा। किला पुल के पास स्थित दूल्हा मियां की मजार के सामने ऐसा कीचड़ा फैला है कि दिनभर लोग फिसलकर उसमें गिरते रहे। सीवर लाइन की खुदाई के बाद यहां से सही तरह से मिट्टी नहीं हटवायी। इसकी वजह से जाम लग गया।

बरेली: भाजपा सरकार की नाकामी से हजारों लोगों ने कोरोना से गंवाई जान