IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में जीता श्रीलंका, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। एक समय जीत की दावेदार भारतीय टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने चार विकेट से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से शानदार वापसी की। Sri Lanka win ? We are going to …
नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। एक समय जीत की दावेदार भारतीय टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने चार विकेट से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से शानदार वापसी की।
Sri Lanka win ?
We are going to a decider! Sri Lanka defeat India by 4 wickets and level the series 1-1! ?
Scorecard: https://t.co/W6dz9WwkJl#SLvIND pic.twitter.com/yskfhARMQp
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) July 28, 2021
तीन टी-20 इंटरनेशल मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले टी-20 मैच की तरह इस मैच में भी पिच में स्विंग और स्पिन दोनों देखने को मिला।
2nd T20I. It's all over! Sri Lanka won by 4 wickets https://t.co/Y1CoB31bO5 #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 28, 2021
पारी की शुरूआत करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक असर दिखाया। कप्तान और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने धुआधार 40 और देवदत्त पाडिकल ने 29 रनों की पारी खेली। पॉवरप्ले में ज्यादा रन बंटोरने की कोशिश की। बाद में पिच धीमी होने के चलते गेंदबाज हावी हो गए। स्पिनर्स की चकरी में भारतीय पारी उलझ गई और निधारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना सकी।