बरेली: व्यापारियों ने की शनिवार और रविवार का लॉकडाउन हटाने की मांग

बरेली: व्यापारियों ने की शनिवार और रविवार का लॉकडाउन हटाने की मांग

बरेली, अमृत विचार। बरेली मर्चेंट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शनिवार और रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन हटाने की मांग की है। व्यपारियों का कहना है कि बिजली बिल सहित अन्य खर्च पांच दिन की कमाई में निकालना मुश्किल हो गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान बिजली का बिल और नगर निगम …

बरेली, अमृत विचार। बरेली मर्चेंट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शनिवार और रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन हटाने की मांग की है। व्यपारियों का कहना है कि बिजली बिल सहित अन्य खर्च पांच दिन की कमाई में निकालना मुश्किल हो गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान बिजली का बिल और नगर निगम के टैक्स माफ करने की मांग भी की।

बरेली मर्चेंट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की बैठक बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय पर संरक्षक जफर बेग की अध्यक्षता में हुई। पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों की हालत बहुत खस्ता है, क्योंकि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है। पांच दिन के बाद जब अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी रहती है तो बाजार बंद होने से वो खरीदारी नहीं कर पाते हैं इसलिए मार्केट 50 प्रतिशत भी नहीं चल पा रहा है। इसके कारण व्यापारियों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। वहीं व्यापारियों के स्टाफ और बिजली सहित अनेक खर्च होते हैं, जिसे निकालने में भी दिक्कत हो रही है। बैठक में संरक्षक जफर बेग, अध्यक्ष राजीव एरन, कैसर रजा, दिनेश मामनानी, राजकुमार अग्रवाल, गिरधर खट्टर, मोहम्मद मुनीस, विजय कुमार, करण राठौर सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।