बरेली: 7.9 लाख राशन कार्ड धारक, थैले मिले मात्र 10 हजार

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस माह राशन के साथ बैग बांटे जाने का शासनादेश हुआ था। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेआ था। पत्र में कहा था कि खाद्य एवं रसद विभाग को बैग की आपूर्ति …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस माह राशन के साथ बैग बांटे जाने का शासनादेश हुआ था। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेआ था। पत्र में कहा था कि खाद्य एवं रसद विभाग को बैग की आपूर्ति सूचना विभाग के माध्यम से कराई जाएगी। दिक्कत ये आ रही है कि जिले में कुल 7,91,353 राशन कार्ड धारक हैं।
अब तक केवल 10 हजार थैलों की आपूर्ति हो पाई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह बैग सीधे शासन से उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरुआती चरण में दस हजार बैग ही मिले हैं। बरेली में 1800 से अधिक सस्ता-गल्ला विक्रेता हैं जिनको यह बैग दिए जाने हैं। फिलहाल 50-50 बैग कोटेदारों को दिए गए हैं। हालांकि, बहुत से कोटेदारों को यह भी अभी तक नहीं मिले हैं।
बरेली: पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जगा रही गतिविधि
बैग की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारियों और जिला सूचना अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कराई जाएगी। इन दोनों अधिकारियों की यह जिम्मेदारी भी होगी कि प्रत्येक राशन की दुकान पर प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित किया जाए।
पत्र के मुताबिक कार्ड धारकों को इसी माह से बैग उपलब्ध कराए जाने थे। जिले में इस वक्त नियमित राशन का वितरण चल रहा है जो अपने अंतिम चरण में है मगर मौजूदा स्थिति में जिस संख्या में बैग प्राप्त हुए हैं उन्हें सभी कार्ड धारकों को वितरित किया जाना मुमकिन नहीं है। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि फिलहाल 10 हजार बैग ही प्राप्त हुए हैं, जिनका वितरण कराया जा रहा है। बरेली में 1800 से अधिक सस्ता-गल्ला विक्रेता हैं जिनको यह बैग दिए जाने हैं। फिलहाल 50-50 बैग कोटेदारों को दिए गए हैं।
Border Dispute: विशेषज्ञाें ने सुझाया हल, असम-मिजोरम के पास कोर्ट जाने का अवसर