बरेली: यूपी बोर्ड में व्यक्तिगत छात्र भी होंगे प्रोन्नत

बरेली: यूपी बोर्ड में व्यक्तिगत छात्र भी होंगे प्रोन्नत

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को रद्द करना पड़ा था। इस कारण दोनों कक्षाओं के संस्थागत छात्र के लिए जो मानक तय किया गया है, उसी के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। वहीं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को बिना नंबर के ही प्रोन्नत किया …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) को रद्द करना पड़ा था। इस कारण दोनों कक्षाओं के संस्थागत छात्र के लिए जो मानक तय किया गया है, उसी के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। वहीं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को बिना नंबर के ही प्रोन्नत किया जाएगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर चुका है। कॉलेजों ने बोर्ड की वेबसाइट पर अंक अपलोड कर दिए गए हैं। इन्हीं अंकों के आधार छात्र-छात्राओं के नतीजे जारी किए जाएंगे।

संस्थागत छात्रों को तय मानक के आधार पर अंक दिए गए हैं लेकिन व्यक्तिगत और एक विषय की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि उन्हें कैसे उत्तीर्ण किया जाएगा। इन छात्रों बिना नंबर के ही प्रोन्नत किया जाएगा। इस साल यूपी बोर्ड में सभी छात्र-छात्राओं को पास किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री के अनुसार 31 जुलाई तक बोर्ड के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।