उत्तीर्ण प्रतिशत में लगातार दूसरे साल पिछड़ी राजधानी, हाईस्कूल में 16वें, तो इंटर में 48वें स्थान पर रहा लखनऊ

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में राजधानी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिले का कोई भी छात्र-छात्रा दोनों ही परीक्षाओं में प्रदेश की मेरिट में स्थान नहीं बना पाया। इतना ही नहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में भी जिला वरीयता सूची में पिछड़ गया। हाईस्कूल में जिले प्रदेश में 16वें और इंटर में 48वें स्थान पर है। हाईस्कूल में आगरा और इंटर में अमेठी पहले स्थान पर हैं।

राजधानी का प्रदर्शन इस बार निराशाजनक 

बता दे कि राजधानी में हाई स्कूल के 53832 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 51080 ने परीक्षा दी। 47393 परीक्षार्थी पास और 3687 छात्र फेल हो गए। उत्तीर्ण प्रतिशत 92.78 प्रतिशत रहा। वहीं, इंटर में पंजीकृत 49950 छात्र-छात्राओं में 48407 ने परीक्षा दी, जिसमें 39291 ही उत्तीर्ण हो पाए। इंटर में उत्तीर्ण प्रतिशत 81.17 रहा। हाई स्कूल में आगरा पहले स्थान पर रहा इसका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.99 रहा। दूसरे पर बस्ती और तीसरे पर मथुरा रहा। 

किसका रहा कितना प्रतिशत

दोनों का प्रतिशत क्रमश: 94.67 और 94.60 है। इसके अलावा सोनभद्र जिले में 74.72 प्रतिशत के साथ सबसे फिस्सड्डी प्रदर्शन रहा। इंटर में 92.65 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नंबर एक पर है। अमरोहा नंबर दो और वाराणसी तीन पर है। दोनों का प्रतिशत क्रमश: 90.55 और 89.63 है।


ये भी पढ़े :  PM अजय की ग्रांट-इन-एड योजना से जुड़ेंगे सीएम युवा, योगी सरकार ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार