कासगंज: यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगा नया अनुभव, इन 3 तरीकों से देख पाएंगे रिजल्ट
कासगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) जल्द ही 2025 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है। इस बार छात्रों और अभिभावकों को रिजल्ट देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि बोर्ड ने तकनीक का नया और बेहतर इस्तेमाल करते हुए तीन अलग-अलग माध्यमों से परिणाम उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
बोर्ड की नई व्यवस्था के अनुसार, छात्र अब अपना परीक्षा परिणाम तीन तरीकों से प्राप्त कर सकेंगे:
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर।
2. अपने स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से।
3. पंजीकृत ईमेल आईडी या अपार आईडी के ज़रिए।
इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों से ईमेल आईडी और आधार आधारित अपार ID अनिवार्य रूप से ली गई थी, ताकि बोर्ड उन्हें रिजल्ट की सूचना सीधे भेज सके।
सर्वर डाउन की समस्या से राहत, डिजिटल सिस्टम से पारदर्शिता
पिछले वर्षों में परिणाम घोषित होते ही वेबसाइट क्रैश हो जाने जैसी समस्याएं आम थीं। लेकिन इस बार बोर्ड ने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से सूचना भेजने की व्यवस्था की है, जिससे सर्वर डाउन जैसी परेशानियों से बचा जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप मौर्य ने बताया कि यह प्रणाली न सिर्फ तेज़ और सटीक है, बल्कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी।
जिले के 39,891 छात्र करेंगे रिजल्ट का इंतजार
कासगंज जिले में इस बार कुल 39,891 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से हाई स्कूल के 20,788 और इंटरमीडिएट के 19,103 छात्र शामिल थे। अब ये सभी छात्र अपने यू डायस नंबर से जुड़े स्कूल की वेबसाइट और व्यक्तिगत आईडी से अपना परीक्षा परिणाम तुरंत देख सकेंगे।
बोर्ड की डिजिटल पहल से छात्रों को मिलेगा सीधा फायदा
बोर्ड की इस तकनीकी पहल से न सिर्फ छात्रों को समय पर परिणाम मिल पाएगा, बल्कि परिणाम को लेकर कोई भ्रम या देरी नहीं होगी। डिजिटल माध्यमों से हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा, जो पहले रिजल्ट देखने के लिए लंबी कतारों या धीमी वेबसाइटों की वजह से परेशान हो जाते थे।
नोट: जैसे ही UP Board Result 2025 घोषित होगा, छात्र यहां दिए गए सभी माध्यमों से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- EE Main Result : जेईई मेंस के दूसरे चरण में भी में मुरादाबाद के आकाश रहे टॉपर
