नैनीताल: कैंची धाम को चार धाम की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

नैनीताल: कैंची धाम को चार धाम की तर्ज पर किया जाएगा विकसित

नैनीताल, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधीर सिंह संधू ने कुमाऊंनी शैली में विकसित हो रहे नैनीताल बाजार में तेजी लाने  और बाबा नीब करौली महाराज के कैंची धाम को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को प्रशासनिक अकादमी में मुख्य सचिव संधू ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों …

नैनीताल, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधीर सिंह संधू ने कुमाऊंनी शैली में विकसित हो रहे नैनीताल बाजार में तेजी लाने  और बाबा नीब करौली महाराज के कैंची धाम को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को प्रशासनिक अकादमी में मुख्य सचिव संधू ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाने की जरूरत है। भवाली स्थित  बाबा नींब करौली कैंची धाम को चारधाम की तर्ज पर विकसित किया जाए ताकि नया पर्यटन केंद्र बनें। उन्होंने सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने की योजना की समीक्षा की। सख्त हिदायत दी कि इस काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

संधू ने कहा कि नैनीताल में पार्किंग निर्माण में आ रही अड़चनों, लंबित कार्यों के प्रस्ताव तुरंत शासन को भेजे जाएं ताकि उन पर काम हों। मुख्य सचिव ने नैनीताल बाजार को कुमाऊं शैली पर विकसित करने की योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने नैनीताल की बुनियाद बलिया नाला में हो रहे भूस्खलन पर चिंता जताई और सिंचाई विभाग को मरम्मत के निर्देश दिए।

बैठक में नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी नरेंद्र भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, एसडीएम प्रतीक जैन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।