बरेली: हाईवे किनारे व कस्बों की आकर्षक जमीनों के 400 से 500 रुपए तक बढ़ाए रेट

बरेली, अमृत विचार। चार साल के बाद जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र यानि नगर निगम सीमा व इसके आसपास के क्षेत्र के सर्किल रेट भले ही नहीं बढ़ाए, लेकिन देहात क्षेत्र के साथ हाईवे किनारे के सर्किल रेट चार से पांच फीसद तक बढ़ा दिए हैं। 400 रुपए से 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक …
बरेली, अमृत विचार। चार साल के बाद जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र यानि नगर निगम सीमा व इसके आसपास के क्षेत्र के सर्किल रेट भले ही नहीं बढ़ाए, लेकिन देहात क्षेत्र के साथ हाईवे किनारे के सर्किल रेट चार से पांच फीसद तक बढ़ा दिए हैं। 400 रुपए से 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक अकृषक भूमि के दाम बढ़ाए हैं। नए सर्किल रेट का प्रकाशन हो चुका है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय, एसडीएम सदर, एआईजी स्टांप और मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर और आंवला व बहेड़ी एसडीएम कार्यालय में भी प्रकाशन की कॉपी रखवायी गयी है ताकि इसे लोग देख सकें। इसके साथ ही 26 जुलाई का आपत्तियां मांगी गयी हैं। हालांकि गुरुवार को एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की गयी। माना जा रहा है कि बिल्डर समेत अन्य को यह आभास हो गया है कि इस बार भी नए सर्किल रेट लागू नहीं होंगे, इसलिए आपत्ति भी दर्ज नहीं कर रहे हैं लेकिन नए सर्किल रेट लागू करने को लेकर प्रशासन ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।
पिछले साल भी जुलाई माह में सर्किल रेट बढ़ाने का खूब हल्ला मचा था, लेकिन 1 अगस्त 2020 को शासन के निर्देश पर नए सर्किल रेट लागू नहीं किए। इस बार भी कोरोना काल और 2022 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्किल रेट लागू नहीं करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सुबह 10 बजे से 5 बजे तक लिखित में दे सकते हैं आपत्ति
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने सभी उप निबंधकों को निर्देश दिए हैं कि प्रचलित मूल्यांकन सूची में त्रुटियों को संशोधित कर लें। प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में आपत्ति दर्ज कराने के लिए 26 जुलाई तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक लिखित रूप में दे सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट में किया जाएगा। आपत्तिकर्ता उस दिन उपस्थित रहकर आपत्ति का निस्तारण करा सकते हैं।