बरेली: 14 दिन पहले मिले थे नए थाने, हो गई दूसरे जिले के लिए रवानगी

बरेली, अमृत विचार। कई पुलिस वालों को कुछ दिन पहले ही मिली थानों की कुर्सी अब पराई होने वाली है। जनपद में समय पूरा होने की वजह से तीन इंस्पेक्टर समेत दो दर्जन से भी ज्यादा दरोगाओं का तबादला पड़ोसी जिले में कर दिया गया है। तबादले की सूची में शामिल तीन थानेदारों को हाल …
बरेली, अमृत विचार। कई पुलिस वालों को कुछ दिन पहले ही मिली थानों की कुर्सी अब पराई होने वाली है। जनपद में समय पूरा होने की वजह से तीन इंस्पेक्टर समेत दो दर्जन से भी ज्यादा दरोगाओं का तबादला पड़ोसी जिले में कर दिया गया है। तबादले की सूची में शामिल तीन थानेदारों को हाल ही में नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसएसपी के निर्देशानुसार कांवड़ यात्रा के बाद तीनों इंस्पेक्टर व दरोगाओं की रवानगी गैर जनपद के लिए कर दी जाएगी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कुछ दिनों पहले छह थानेदारों व एक दरोगा के थानों में छह जुलाई को बदलाव किया था। जिसके चलते निरीक्षक अपराध प्रेमनगर मनोज कुमार को विशारतगंज, वाचक एसपी क्राइम विजय प्रताप सिंह को फरीदपुर और पुलिस लाइंस से उपनिरीक्षक सौरभ सिंह को शाही थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
तीनों थानेदारों को नए थानों की जिम्मेदारी संभाले अभी कुछ ही समय हुआ था कि दोबारा उनकी रवानगी का फरमान जारी कर दिया गया। तीनों इंस्पेक्टरों का बरेली जनपद में समय पूरा हो चुका है। जिसके चलते तीनों थानेदारों का बदायूं जिले में स्थानांतरण कर दिया गया। जनपद में अलग-अलग थानों व पुलिस साइंस में तैनात 30 दरोगाओं का भी स्थानांतरण दूसरे जिलों के लिए किया गया है। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद तीनों इंस्पेक्टरों व 30 दरोगाओं को दूसरे जिले में भजने के लिए रिलीव कर दिया जाएगा।