‘Decoupled’ वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता R. Madhavan, नेटफ्लिक्स पर on-air होगी series

मुंबई। अभिनेता आर. माधवन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी वेब श्रृंखला “डीकपल्ड” की शूटिंग पूरी कर ली है। नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली वाली इस श्रृंखला में “सेक्रेड गेम्स” की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने भी काम किया है। “डीकपल्ड”, तलाक की कगार पर खड़े एक दंपति की कहानी दर्शाने वाली कॉमेडी है। …
मुंबई। अभिनेता आर. माधवन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी वेब श्रृंखला “डीकपल्ड” की शूटिंग पूरी कर ली है। नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली वाली इस श्रृंखला में “सेक्रेड गेम्स” की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने भी काम किया है।
“डीकपल्ड”, तलाक की कगार पर खड़े एक दंपति की कहानी दर्शाने वाली कॉमेडी है। माधवन (51) ने शूटिंग समाप्त होने की जानकारी ट्विटर पर दी और साथ में श्रृंखला के सेट की तस्वीर भी साझा की। उन्होंने अमेजन प्राइम पर प्रदर्शित श्रृंखला “ब्रीद” से ओटीटी मंच पर पदार्पण किया था।
“डीकपल्ड” में माधवन ने आर्य अय्यर नामक एक लेखक का किरदार निभाया है जिसकी शादी टूट चुकी है लेकिन वह अपनी बेटी के चलते अपनी पत्नी से साथ रहने का आग्रह करता है।
श्रृंखला का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है जिन्हें “कामयाब” और “रूही” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसका निर्माण बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स ने किया है।