हल्द्वानी: …तो क्या प्राचार्य अपने विश्वासपात्र को देंगे दायित्व, एसटीएच में अभी भी नहीं सुलझा नए एमएस का मामला

हल्द्वानी: …तो क्या प्राचार्य अपने विश्वासपात्र को देंगे दायित्व, एसटीएच में अभी भी नहीं सुलझा नए एमएस का मामला

हल्द्वानी, अमृत विचार। डाॅ. अरुण जोशी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का दायित्व संभाल लिया है। सोमवार को पूर्व प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा ने उन्हें दायित्व सौंप दिया है। अब मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत एसटीएच और बीपी जोशी कोविड अस्पताल के बनाए जाने वाले नए एमएस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डाॅ. अरुण जोशी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का दायित्व संभाल लिया है। सोमवार को पूर्व प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा ने उन्हें दायित्व सौंप दिया है। अब मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत एसटीएच और बीपी जोशी कोविड अस्पताल के बनाए जाने वाले नए एमएस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज के सूत्रों से जानकारी मिली कि तीसरी लहर शुरू हो गई है। देश के कई हिस्सों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों बाद उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहेगा। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन जल्द ही नए एमएस की नियुक्ति को लेकर विचार कर रहा है। इधर बताया जा रहा है कि दावेदारों ने अपने स्तर पर जोर आजमाइश शुरू कर दी है। हालांकि नए एमएस के चयन का दायित्व कॉलेज के नए प्राचार्य डाॅ. अरूण जोशी पर होगा।

वह बता चुके हैं कि नए एमएस के चयन में सभी पहलुओं को देखा जाएगा। योग्यता का पैमाना देखा जाएगा। इसके बाद ही इतने बड़े अस्पताल की जिम्मेदारी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि नए प्राचार्य अपने किसी विश्वासपात्र को ही यह जिम्मेदारी सौपेंगे। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान एसटीएच की भूमिका बढ़ जाएगी। प्राचार्य जोशी जिनके पास अभी भी एमएस का प्रभार है उन्होंने कोविड की लहर के दौरान काफी अच्छा काम किया था। इसलिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने उनके काम से खुश होकर पदोन्नति दी थी।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का चार्ज डॉ. भैंसोड़ा को सौपते डॉ. नौटियाल।

डाॅ. नौटियाल ने डाॅ. भैंसोड़ा को सौंपा प्राचार्य का कार्यभार
हल्द्वानी। शासन द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग में किए गए फेरबदल के चलते अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य के पद पर डाॅ. सीपी भैंसोड़ा ने दायित्व संभाल लिया है। डाॅ. नौटियाल इससे पहले अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य थे। उनकी जगह राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डाॅ. सीपी भैंसोड़ा को वहां भेजा गया है। शासन ओर से यह आदेश पहले ही जारी हो गया था। अब औपचारिकता के तहत सोमवार को डाॅ. नौटियाल ने डाॅ. भैंसोड़ा को दायित्वा सौंप दिया है। अब डाॅ. नौटियाल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में ही अपनी सेवाएं देंगे। इधर एसटीएच के एमएस डाॅ. अरुण जोशी ने भी सोमवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का दायित्व संभाल लिया है।