बरेली: बारिश से निचले इलाकों में फिर जलभराव, नाला सफाई की खुली हकीकत

बरेली, अमृत विचार। रविवार को सुबह से रात तक हुई बारिश से जहां मौसम सुहावना होने से काफी समय से झुलसा देने वाली धूप से लोगों को राहत मिली। वहीं कई इलाकों में जलभराव से परेशानी भी झेलनी पड़ी। कई जगह तो मेन रोड पर भी इतना जलभराव हो गया कि लोगों का निकलना मुश्किल …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को सुबह से रात तक हुई बारिश से जहां मौसम सुहावना होने से काफी समय से झुलसा देने वाली धूप से लोगों को राहत मिली। वहीं कई इलाकों में जलभराव से परेशानी भी झेलनी पड़ी। कई जगह तो मेन रोड पर भी इतना जलभराव हो गया कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।

पॉश इलाकों से लेकर पुराने शहर और निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया। जलभराव में लोगों की गाड़ियां फंस गईं। नगर निगम के अधिकारियों का दावा फेल होने के साथ नाला सफाई अभियान की एक बार फिर से हकीकत सामने आ गई है।

बह को हल्की बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मूसलाधार हो गई। शहर के रामपुर गार्डन कॉलानी, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, संजय नगर, हजियापुर, सिकलापुर, शांति विहार, कांकरटोला, आजम नगर, सूफी टोला, रोहली टोला, राजेंद्र नगर के इलाकों में जबरदस्त जलभराव रहा। सिविल लाइंस, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर जैसे पॉश इलाकों के साथ ही सिकलापुर, पुराना ताड़ीखाना रोड, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज रोड, फर्नीचर मंडी, आजमनगर, शांति विहार, कोहाड़ापीर रोड की गलियों में भी जलभराव हो गया।

इसके अलावा संजय नगर, मढ़ीनाथ, नेकपुर, पुराना शहर व अन्य निचले इलाकों के घरों में भी पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। घर से जरूरी काम के लिए निकले लोग भीगते हुए लौटे। चौपला ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है, जहां उखड़ी पड़ी सर्विस रोड पर वाहन फंस गए। दोपहिया, ई-रिक्शा, ऑटो हादसे का शिकार होते हुए बचे। स्टेशन रोड से लेकर चौपला से पटेल चौक चौराहे वाली सड़क पर भी कीचड़ से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

कागजों पर हो गया सड़कों की मरम्मत का काम
शहर की सड़कों के पैचवर्क का काम तो कागजों पर खूब हुआ है लेकिन बरसात के दिनों में इन कार्यों में गड़बड़ी उजागर होने लगी है। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। शहामतगंज, चौपुला, किला हर्टमैन पुलों पर बने होल बरसात के दिनों में जानलेवा साबित हो रहे हैं। जगह- जगह पानी भरने के कारण वाहन के आने-जाने से बाइक, पैदल चलने वाले लोगों पर पानी के छींटें पड़ जा रहे हैं। इधर श्यामगंज पुल के नीचे सर्विस रोड खराब होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्टेडियम रोड पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। इधर सुरेश शर्मा नगर चौराहे के पास बनखंडीनाथ रोड पर भी काफी जलभराव हो गया। संजयनगर और दुर्गानगर के भी कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।