पीलीभीत: जलभराव की आशंका पर एसडीएम सतर्क, लेखपाल को जांच के आदेश

पीलीभीत: जलभराव की आशंका पर एसडीएम सतर्क, लेखपाल को जांच के आदेश

पीलीभीत, अमृत विचार: रेलवे ने बिना सूचना के अपनी खाली पड़ी भूमि के पास तालाब का पटान करना शुरु कर दिया। इसी तालाब पर वल्लभ नगर कालोनी के घरों से निकला गंदा पानी जाता था। अब तालाब का पटान होने पर कालोनी के घरों से निकलने वाले जल निकासी की समस्या गहरा गई है।

बरसात के दिनों में होने वाली समस्या को जानते हुए स्थानीय लोगों ने इस पटान कार्य का विरोध करना शुरु किया और शिकायत की तो एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से जानकारी कर लेखपाल को मौके पर बुलाकर रिपोर्ट देने को कहा है।

रेलवे ने अपनी खाली जगह पर निर्माण कराने के लिए बल्लभ नगर कॉलोनी से सटे खाली पड़े तालाब का पटान कराना शुरु किया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की। इसमें कहा कि इस पटान की कोई भी सूचना प्रसारित नहीं की गई थी। बुधवार को एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे तो लोगों ने बताया कि कई वर्षों से इस भूमि पर बारिश के दिनों रेलवे लाइन के समीप तालाब में कॉलोनी का पानी जाता है।

रेलवे द्वारा बिना किसी सूचना के इस तालाब में पटान शुरू कर दिया। तालाब पटने से जल निकासी की समस्या खड़ी हो जाएगी। कॉलोनी वासियों की समस्या को लेकर एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को मौके पर बुलाया। अब लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे को पत्र भेजा जाएगा। एसडीएम ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत बस स्टैंड की अव्यवस्थाओं पर एडीएम का छापा, एआरएम पर फूटी भड़ास