बरेली: आवास विकास कॉलोनी में लगेंगे सुरक्षा गार्ड, बंद रहेगा एक गेट

बरेली: आवास विकास कॉलोनी में लगेंगे सुरक्षा गार्ड, बंद रहेगा एक गेट

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध बदमाशों की रेकी के बाद आवास विकास कॉलोनी को सुरक्षित करने के लिए निजी सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे। यह गार्ड रात में पूरी कॉलोनी में घूमकर गश्त करेंगे। वहीं कॉलोनी के एक नंबर गेट को रात में 10 बजे बंद कर दिया जाएगा और सुबह उसे खोला जाएगा। संदिग्ध बदमाश रात …

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध बदमाशों की रेकी के बाद आवास विकास कॉलोनी को सुरक्षित करने के लिए निजी सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे। यह गार्ड रात में पूरी कॉलोनी में घूमकर गश्त करेंगे। वहीं कॉलोनी के एक नंबर गेट को रात में 10 बजे बंद कर दिया जाएगा और सुबह उसे खोला जाएगा।

संदिग्ध बदमाश रात में कर रहे थे रेकी 

कुछ दिनों पहले सिविल लाइंस की आवास विकास कॉलोनी में संदिग्ध बदमाश रात में घूमकर रेकी कर रहे थे। युवक कॉलोनी में लोगों के आंगन तक में चले गए थे। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का मुंह तक मोड़ दिया था। कॉलोनी के लोगों ने जब सीसीटीवी में उनकी हरकतें देखीं तो वहां खौफ का माहौल हो गया। पूरी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए थे। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।

कॉलोनी के लोगों ने की बैठक

अब कॉलोनी के लोगों ने रविवार को बैठक की और तय किया कि कॉलोनी में सुरक्षित रखने के लिए चार सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। यह गार्ड असलहों से लैस होंगे। इसके साथ ही कॉलोनी का अक्षर विहार की तरफ का गेट रात में 10 बजे बंद कर दिया जाएगा, उसे सुबह 5 बजे खोला जाएगा। बैठक में पार्षद राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सौरभ गर्ग, अमजद मुराद, नरेंद्र सिंह चौहान, अंकित गेरा, विक्रम गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, अंकित बूगरा शामिल थे।

पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जा रही है। रात में राइफल धारी गार्ड यहां पर सुरक्षा करेंगे। वहीं कॉलोनी के एक गेट को भी रात में बंद किया जाएगा।

इंस्पेक्टर कोतवाली पंकज पंत ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में घूमने वाले संदिग्धों की तलाश की जा रही है। काले रंग की कार की भी तलाश है। सुरक्षा के लिहाज से कॉलोनी में पुलिस पिकेट बढ़ा दी गई है।

ताजा समाचार

Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला