हल्द्वानी: ऑरेंज अलर्ट जारी, जिले में बारिश की संभावना

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। इससे मैदानी इलाकों में सुबह धूप व उमस के बाद शाम के वक्त हल्की बारिश हुई। जबकि पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में कोहरा व बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में शनिवार को मौसम ने करवट बदली। इससे मैदानी इलाकों में सुबह धूप व उमस के बाद शाम के वक्त हल्की बारिश हुई। जबकि पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में कोहरा व बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें नैनीताल समेत कुमाऊं के अधिकांश जिलों व चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी में मध्यम से भारी बारिश की आशंका बताई है।
हल्द्वानी में सुबह से हल्की धूप खिली रही, लेकिन शाम के समय शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य के पहाड़ी हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 24 डिग्री और नैनीताल का अधिकतम 21 व न्यूनतन 14 डिग्री रिकार्ड किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया।