बरेली: अपनों को पहुंचाना था फायदा, POS मशीन में गड़बड़ी की और फिर… पांच की जगह 25 बोरी बेच दी खाद

बरेली: अपनों को पहुंचाना था फायदा, POS मशीन में गड़बड़ी की और फिर… पांच की जगह 25 बोरी बेच दी खाद

बरेली, अमृत विचार। खरीफ सीजन में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन-प्रशासन सख्त है। साथ ही पीओएस मशीन से पारदर्शिता के साथ खाद वितरण का दावा किया जा रहा है। गड़बड़ी की रोकथाम को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन इस पर रोक नहीं लग सकी है। आदेशों की परवाह नहीं एक …

बरेली, अमृत विचार। खरीफ सीजन में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन-प्रशासन सख्त है। साथ ही पीओएस मशीन से पारदर्शिता के साथ खाद वितरण का दावा किया जा रहा है। गड़बड़ी की रोकथाम को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन इस पर रोक नहीं लग सकी है।

आदेशों की परवाह नहीं

एक महीने में पांच से अधिक बोरी नहीं देने के आदेश के मानक ताक पर रखकर विक्रेता ने एक व्यक्ति को 25 बोरी तक खाद बेच दी। पीओएस मशीन से खाद बिक्री की समीक्षा में गड़बड़ी का अंदेशा होने पर शासन ने टॉप-20 किसानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इससे विक्रेताओं में हड़कंप मचा है।

रबी सीजन में यूरिया आपूर्ति को लेकर शोर

रबी सीजन में यूरिया आपूर्ति को लेकर प्रदेश में मची हाय-तौबा के बाद खरीफ सीजन में दोबारा यह स्थिति न बने, इसे लेकर शासन ने निर्देश जारी किए थे। शुरू में कुछ दिन सख्ती भी हुई। इस बीच पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अचानक खाद की मांग बढ़ गई। ऐसे में शासन से एक किसान को एक महीने में पांच से अधिक बोरी खाद न देने के आदेश जारी किए, ताकि कालाबाजारी न हो और जरूरत के हिसाब से किसान को खाद मिल सके।

विक्रेताओं ने नियमों की उड़ा दीं धज्जियां

बावजदू इसके विक्रेताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। एक किसान को एक महीने में 25 से अधिक बोरी खाद की बिक्री कर दी। पीओएस मशीन से खाद बिक्री की समीक्षा में इसका खुलासा हुआ तो जिले में मानक से अधिक खाद खरीदने वाले टॉप-20 किसानों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीओएस मशीन के जरिया वितरण कार्य चल रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मॉनीटरिंग की जा रही है। चिह्नित किसानों का सत्यापन चल रहा है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री