बरेली: चार साल बाद 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी तेज हो गयी है। चार साल बाद 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू कराने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गयी है। पांच से 15 फीसद बढ़ोतरी करने के लिए मसौदा तैयार किया जा रहा है। उप निबंधन कार्यालय के अधिकारी …
बरेली, अमृत विचार। एक बार फिर जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी तेज हो गयी है। चार साल बाद 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू कराने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो गयी है। पांच से 15 फीसद बढ़ोतरी करने के लिए मसौदा तैयार किया जा रहा है। उप निबंधन कार्यालय के अधिकारी पुराने सर्किल रेट की फाइलों का भी अवलोकन कर रहे हैं। फाइल तैयार होने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भेजी जाएगी। इसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी।
23 से 27 जुलाई तक आपत्तियां मांगी जाएंगी
सूत्रों के अनुसार 22 जुलाई तक प्रस्तावित सर्किल रेट आपत्तियों के लिए जारी किए जाएंगे। 23 से 27 जुलाई तक आपत्तियां मांगी जानी है। वहीं, सर्किल रेट की चर्चा उठते ही कई सड़क, आवासीय कालोनियों और खेती योग्य भूमि के नंबरों पर चर्चा शुरू हो गयी है, जिन्हें दस्तावेजों में शामिल किया जाना है। एआइजी स्टांप बीसी सिंह ने बताया कि वर्तमान सर्किल रेट पर पांच से 15 फीसद बढ़ोतरी की तैयारी की गई है। इसी हफ्ते बैठक होनी है। इसके बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी।
क्रेडाई समेत कई लोगों ने दर्ज कराईं थी 27 आपत्तियां
कोरोना काल में जुलाई 2020 में सर्किल रेट तय करने की तैयारी थी। रेट तय हो चुके थे। बैठक के बाद बिल्डरों, व्यावसायियों और किसानों से आपत्ति मांगी गई थी। क्रेडाई समेत कई लोगों की 27 आपत्तियां आई थीं। सभी में नोटबंदी के बाद रियल स्टेट की कमर टूटना बताया गया था। कोविड की वजह से बाजार मंदा रहा है। इसलिए सर्किट रेट न बढ़ाने की बात कही गई थी। बाद में एआइजी स्टांप की ओर से नए सर्किल रेट की फाइल डीएम नितीश कुमार के पास भेजी गयी लेकिन लागू नहीं किया गया। शासन ने भी सर्किल रेट यथावत रखने के निर्देश दिए थे।
नए सर्किल रेट में ये दरें प्रस्तावित हैं
क्षेत्र का नाम वर्तमान दर प्रस्तावित दर
- बरेली जंक्शन से जेल चौराहा 46000 52000
- जेल रोड से चौकी चौराहा 46000 52000
- चौकी चौराहा से पटेल चौक 56000 63000
- पटेल चौक से नावल्टी चौराहा 62000 70000
- चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा 46000 52000
- चौकी चौराहा से गांधी उद्यान 55000 62000
- सर्किट हाउस से हेड पोस्ट आफिस 45000 51000
- सर्किट हाउस से बीओबी तक 45000 51000
- बीओबी से डीआइजी दफ्तर 40000 45000
- डीआइजी दफ्तर से महालक्ष्मी टावर 48000 54000
- बरेली कालेज से श्यामगंज चौराहा 40000 45000
- श्यामगंज से बारादरी थाने तक 42000 48000
- बारादरी थाने से संजय नगर तिराहे तक 42000 48000
- सिकलापुर से साहू गोपीनाथ स्कूल तक 40000 45000
- मठ चौकी से बारादरी थाना चौराहा 42000 48000
- कुतुबखाने से बांसमंडी तक 42000 48000
- श्यामगंज चौराहा व बताशा वाली गली 42000 48000
- चौपुला से सिटी स्टेशन किला क्रासिग 33000 37000
- चौपुला से कुतुबखाना चौराहे तक 46000 52000
- गांधी उद्यान से श्यामगंज तक 45000 51000
- श्यामगंज से जाट रेजीमेंट चौराहे तक 40000 45000
- रामपुर बाग से बरेली कालेज तक 50000 56000
- कलेक्ट्रेट चौराहे से ऑफीसर्स हॉस्टल तक 45000 51000
- चौकी चौराहे से चौपुला चौराहे तक 45000 51000
(सर्किल रेट रुपये प्रति वर्गमीटर में)
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि नए सर्किल रेट लागू करने पर विचार चल रहा है। उप निबंधन कार्यालय नए रेट का मसौदा तैयार कर रहा है।