हल्द्वानी: चंदन का पेड़ काटकर ले जा रहे तस्कर को दबोचा

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात मुखानी से लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से चंदन का पेड़ बरामद हुआ है। वन विभाग ने तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तराई केंद्रीय वन डिविजन के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात मुखानी से लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से चंदन का पेड़ बरामद हुआ है। वन विभाग ने तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तराई केंद्रीय वन डिविजन के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वन टीम और मुखानी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात मुखानी रोड पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक वाहन से चंदन का पेड़ काटकर ले जा रहे चालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रामसेवक पुत्र लाल बहादुर निवासी शांति नगर बताया।
बताया कि उसने यह पेड़ नर्सरी से काटा था। वन टीम को आरोपी के पास से कुल्हाड़ी, आरा भी बरामद हुआ है। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम और संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में रेंजर उमेश चंद्र आर्य, डिप्टी रेंजर तपन सरकार, उमेश जोशी, नवीन रैक्वाल, सुखबीर कौर, चंदन सिंह नेगी, भानु प्रताप आदि शामिल थे।