संभल : तीन दिन पहले लापता बच्चे का शव तालाब में मिला, सनसनी

संभल : तीन दिन पहले लापता बच्चे का शव तालाब में मिला, सनसनी

संभल/असमोली,अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सात वर्षीय बच्चा तीन दिन पहले दोपहर के समय में लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे को गांव में काफी तलाश की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। रविवार को लापता बच्चे का …

संभल/असमोली,अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सात वर्षीय बच्चा तीन दिन पहले दोपहर के समय में लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे को गांव में काफी तलाश की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। रविवार को लापता बच्चे का शव तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने बच्चे के शव को तालाब से निकाला।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव मदाला फत्तेपुर निवासी मोहम्मद जाकिर का पुत्र मोहम्मद अरहान (7) शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपनी मां सितारा से समर्सिवल के पाइप से नहाने की जिद कर रहा था। सितारा ने बिजली आने पर नहाने को कहकर समझा दिया था।

उसके बाद भी अरहान बच्चों के साथ बाहर खेलने चला गया था। मासूम जब शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और आसपास में काफी तलाश किया। लापता बच्चे के पिता ने मस्जिद में अनाउंसमेंट भी कराया, लेकिन मासूम का कहीं पता नहीं चला। शनिवार को मृतक की मां सितारा ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। तीसरे दिन रविवार को मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे।

बीच गांव में घर के पास गुइला तालाब के अन्दर कचरे में मासूम बच्चे का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। तालाब के पास में खेल रहे बच्चों के शव का हाथ दिखा तो बच्चों ने शोर मचा दिया। खेलने वाले बच्चों की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोग तालाब की ओर दौड़े। तालाब के कचरे में देखा तो मासूम अरहान का शव पड़ा था। गांव के लोगों ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने जब बच्चे का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष रणवीर सिंह भी पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंच गये। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो सीओ को इस बारे में जानकारी दी। जानकारी होने के बाद सीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

तीन बहनों का इकलौता भाई था अरहान
संभल। असमोली थाना क्षेत्र का गांव मदाला फत्तेहपुर जाकिर के चार बच्चे हैं। तीन बेटी और एक बेटा था। बेटा अरहान सबसे छोटा था। तीनों बहनों को अकेला भाई बहुत लाडला था। तीनों बहनों के बीच में जब भाई नहीं रहा तो बहनों का पिछले तीन दिनों से रो रोकर बुरा हाल है। बहने अभी भी मौत भाई की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह खेलकर हम लोगों के बीच में फिर आ जायेगा।