बरेली: शहर इमाम की अपील, बेखौफ होकर लगवाएं वैक्सीन

बरेली, अमृत विचार। सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत के नजदीक कादरी हाउस में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौलाना तस्लीम रजा खां नूरी ने परिवार सहित टीका लगवाया। वहीं लगभग 120 लोगों ने टीकाकरण कराया। मौलाना तस्लीम रजा खां नूरी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया को समस्या …
बरेली, अमृत विचार। सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत के नजदीक कादरी हाउस में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौलाना तस्लीम रजा खां नूरी ने परिवार सहित टीका लगवाया। वहीं लगभग 120 लोगों ने टीकाकरण कराया। मौलाना तस्लीम रजा खां नूरी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पूरी दुनिया को समस्या का सामना करना पड़ा है।
वैक्सीनेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें मेहनत कर रही हैं इसलिए सभी को इन कोरोना योद्धाओं का शुक्रगुजार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी और उनकी पूरी टीम ने लोगों के बीच जाकर सेवा कार्य किए हैं, जो काबिले तारीफ है।
वहीं शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने भी वैक्सीन लगवाई और तमाम लोगों से बेखौफ होकर टीकाकरण कराने की अपील की। कहा कि लोग अपने-अपने मोहल्ले में कैंप लगवाकर वैक्सीनेशन जरूर कराएं। दरगाह आला हजरत के मौलाना तस्लीम रजा नूरी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लवलीन कपूर, स्टाफ नर्स सरिता राणा, मेघा, एएनएम पूनम मरतोलिया, शाहिद रजा नूरी, विशाल राय और जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी का सहयोग रहा।