Corona Update: WHO का दावा कोरोना महामारी से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 40 लाख के पार, आखिरी 20 लाख सिर्फ 166 दिनों में हुईं

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक 18.51 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। इस बीच पूरे विश्व में अब तक 334.17 करोड़ लाेगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। अमेरिका की जॉन …

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक 18.51 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। इस बीच पूरे विश्व में अब तक 334.17 करोड़ लाेगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 51 लाख 22 हजार 577 हो गयी है जबकि 40 लाख 02 हजार 909 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.37 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख नौ हजार 557 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 291 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825 हो गयी है। सक्रिय मामले 784 बढ़कर चार लाख 60 हजार 704 हो गये हैं।

इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख पांच हजार 28 हो गया है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.89 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.28 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.38 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित संख्या 54.59 लाख से अधिक हो गयी है और 50,048 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ताजा समाचार

कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा